BHEL Recruitment 2023 Notification: अगर आप इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं और सरकारी नौकरी पाने की चाहत है, तो BHEL में बिना किसी देर किए तुरंत आवेदन कर सकते हैं. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने आज यानी 25 अक्टूबर से से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो भी ट्रेनी के रिक्त पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे BHEL की आधिकारिक वेबसाइट bhel.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 75 पदों को भरा जाएगा. भेल भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवार 15 नवंबर तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा जो भी इन पदों पर आवेदन करने का मन बना रहे हैं, वे सबसे पहले दिए गए इन सभी आवश्यक बातों को गौर से पढ़ें.
BHEL के लिए भरे जाने वाले पदसिविल: 30 पदमैकेनिकल: 30 पदएचआर: 15 पद
अन्य जानकारीइन पदों के लिए कौन आवेदन कर सकता है (पात्रता), आयु सीमा और अन्य विवरण जानने के लिए उम्मीदवार वेबसाइट के रिक्रूटमेंट/करियर पेज पर जा सकते हैं. यहां नीचे दिए गए लिंक के जरिए देख सकते हैं.
BHEL Recruitment 2023 के लिए ऐसे करें आवेदनBHEL की आधिकारिक वेबसाइट bhel.com पर जाएं.नोटिस बोर्ड के नीचे भर्ती टैब खोलें और फिर वर्तमान उद्घाटन लिंक खोलें.अपना लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त करने के लिए पंजीकरण करें.रजिस्ट्रेशन प्रोसेस सबमिट करने के बाद लॉगइन करें.अपना आवेदन भरें और फिर डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.अपना फॉर्म जमा करें और भविष्य में उपयोग के लिए इसकी एक प्रति सहेज कर रखें.
यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशनBHEL Recruitment 2023 अप्लाई करने का लिंकBHEL Recruitment 2023 नोटिफिकेशन
इस भर्ती अभियान से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार BHEL की आधिकारिक वेबसाइट को देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें…अगर रखते हैं ये सर्टिफिकेट, तो बिना परीक्षा यहां पाएं नौकरी! बढ़िया मिलेगी मंथली सैलरीचरवाहे की बेटियों का कमाल, गरीबी ने घुटने टेके, एक साथ दो बहनों ने क्रैक किया NEET
.Tags: BHEL, Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs newsFIRST PUBLISHED : October 25, 2023, 11:02 IST
Source link