मुरादाबाद मंडल को आवंटित की जाएंगी 89 बसें, दिवाली पर यात्रियों को मिलेगा फायदा

admin

News18 हिंदी - Hindi News



पीयूष शर्मा/मुरादाबाद:मुरादाबाद मंडल में अब तक लोगों को बीएस-6 मानक की महज 34 बसें की सेवाएं ही मिल रही थी. लेकिन इस बार दीपावली पर रोडवेज प्रशासन की तरफ से रोडवेज में यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. या फिर यूं कहें कि रोडवेज प्रशासन की तरफ से दिवाली पर यात्रियों के लिए तोहफा दिया जा रहा है. मुरादाबाद मंडल में दिवाली पर 89 बसें बीएस-6 मानक मिलने की उम्मीद रोडवेज प्रशासन की तरफ से जताई जा रही है. यह सभी बसें बीएस-6 मानक की बताई जा रही हैं.

क्षेत्रीय रोडवेज प्रबंधक परवेज आलम के मुताबिक अभी मंडल में बीएस-6 मानक की महज चौंतीस बसें है. दिल्ली के आनंद विहार के लिए यूपी रोडवेज इन बसों का संचालन करता है. जबकि एसी की दस बसें समेत अन्य कौशांबी तक का सफर तय करती है. मंडल में यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम के बेड़े में निगम की 394 बसें है. पर इनमें 64 बसें बीएस-4 व बीएस-6 की केवल 34 बसें ही संचालित है. एक नवंबर से दिल्ली व एनसीआर में इलेक्ट्रिक, सीएनजी व बीएस-6 की बसों को चलाने के आदेश है. इसके चलते रोडवेज की चुनिंदा बसें ही दिल्ली जाएंगी.

मंडल को 89 बसें आवंटित की जाएंगीक्षेत्रीय प्रबंधक परवेज आलम ने बताया कि इसमे मुरादाबाद के यात्रियों को राहत मिल सकती है. मुख्यालय स्तर से मुरादाबाद मंडल को 89 बसें आवंटित की जाएंगी. बसों के आवंटन को लेकर रोडवेज विभाग को बसें जल्द मिलने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि एक नवंबर की गाइडलाइन के चलते मुख्यालय से दिवाली से पहले नई बसें मिलने की संभावना है. सभी बसें बीएस-6 मानक की होने से यात्रियों की दिल्ली व एनसीआर का सफर आसान होगा.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : October 24, 2023, 15:32 IST



Source link