गाजियाबाद. अगर आप मेरठ,मुजफ्फरनगर या गाजियाबाद से दिल्ली की ओर जा रहे हैं तो आपके के लिए यह खबर काम की हो सकती है. गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने विसर्जन की वजह से कई जगह डायवर्जन लागू किया है. बेहतर होगा कि आप डायवर्जन प्लान देखकर ही घर निकलें और जाम के झाम से बच सकेंगे.
दुर्गा पूजा और नवरात्र के बाद दो दिन काफी संख्या में लोग मुरादनगर स्थित गंग नहर के पास बनाए कृत्रिम तालाब में मूर्ति विसर्जन करने पहुंचेंगे. इसीलिए सोमवार से 24 अक्टूबर को विसर्जन संपन्न होने तक गंग नहर की ओर भारी वाहनों पर पूरी तरह पांबदी रहेगी.
जानें पूरा डायवर्जन प्लान
. मेरठ से आने वाले भारी वाहन मोदी नगर की ओर आने के बजाय दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे (डीएमई) व हापुड़ से एनएच-नौ से जा सकेंगे. वहीं, मोहिउद्दीनपुर में मेरठ-मोदीनगर मार्ग व हापुड़ से भी वाहनों को भेजा जा रहा है.
. मुजफ्फरनगर व मेरठ से आने वाले वाहनों को मेरठ स्थित नानू पुलिया से डायवर्ट किया जा रहा है.
. ईपीई से दुहाई में उतरकर मुराद नगर की ओर जाने वाले सभी मालवाहक वाहन डीएमई से होकर जा रहे हैं.
.मोदी नगर से आने वाले वाहन राज चौपला से हापुड़ मार्ग से डीएमई व हापुड़ की ओर भेजा रहा है.
. गाजियाबाद से मुरादनगर की ओर जाने वाले वाहनों को एएलटी रोड, हापुड़ चुंगी व आत्माराम स्टील से भेजा रहा है.
.पाइपलाइन मार्ग पर टीला मोड़ से आने वाले इन वाहनों को लोनी तिराहा से ही ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे (ईपीई) पर भेजा जा रहा है.
. आयुध निर्माणी कारखाना से आने वाले ये वाहन कन्नौजा मार्ग से एनएच-नौ का का प्रयोग कर जा सकते हैं.
.Tags: Ghaziabad News, Traffic AlertFIRST PUBLISHED : October 23, 2023, 12:17 IST
Source link