गोबर के उत्पादों से UP की ये महिलाएं हो गई मालामाल, अमेरिका तक है डिमांड

admin

गोबर के उत्पादों से UP की ये महिलाएं हो गई मालामाल, अमेरिका तक है डिमांड


रजत भट्ट/गोरखपुर: गोरखपुर में महिलाओं के एक समूह ने गोबर से ऐसा प्रोडक्ट तैयार कर दिया जिसके किस्से आज दूर दूर तक हैं. इन महिलाओं का ग्रुप एक ऐसा काम कर रहा है जो नारी शक्ति को भी बढ़ावा देता है. इनके हाथों से बने गोबर के हवन कप और दिए इतने फेमस हो रहे हैं कि अमेरिका, दिल्ली, मुंबई इन जगहों पर आर्डर जा चुका है. यह महिलाएं अपने घर पर गाय के गोबर से हवन का कब तैयार करती और उसे बाजार में बेचती हैं. गोबर से बने प्रोक्टस ने महिलाओं को मालामाल कर दिया है.

गोरखपुर से 13 किलोमीटर दूर गुलहरिया गांव में महिलाओं का एक समूह अपने हाथों से दीपक, अगरबत्ती, मिठाई के डब्बे जैसे कई चीजे तैयार करती है. इन सब में इनका मदद शहर की संगीता पांडे करती है. जो खुद एक महिला शक्ति के रूप में जानी जाती है और डब्बे का बड़ा कारोबार करती है. संगीता पांडे बताती है कि यह महिलाएं नवरात्र में खास करके गोबर से हवन कप और दीपक बना रही है. यह हवन कप और दिया लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि, इसका ऑर्डर अमेरिका, दिल्ली, मुंबई और अब काशी भी जा रहा है. जहां काशी के घाटों पर यह दीप जगमगाते दिखेंगे.

गोबर से बनाया खास प्रोडक्ट

संगीता बताती है कि, यह महिलाएं 50 रूपए बाल्टी का गोबर खरीद के ले आती हैं. फिर कबाड़ में फेक हुए कफ सिरप को काटकर हवन कप और दिए का स्ट्रक्चर तैयार करती हैं. 15 से 20 महिलाएं रोज इस काम को करती हैं और हवन कप दिया तैयार करती हैं. ऐसे में अब महिलाओं को गोबर की थोड़ी समस्या हो रही है. लेकिन आने वाले समय में यह लोग किसी गौशाला से गोबर लेने के प्रयास में है. ताकि इनका काम आसान हो सके और मेड इन हैंड यह हवन कप और दिया बनाकर बेचा जा सके. वहीं अब तक एक हवन कब का डब्बा लगभग 200 से 250 में बेचा जा रहा है जिसमें लगभग 10 पीस होते हैं.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : October 22, 2023, 10:37 IST



Source link