Durga Puja 2023: अनोखा दुर्गा पूजा पंडाल! जहां पहले दिन ही लगा भक्तों का तांता, देखें वीडियो

admin

Durga Puja 2023: अनोखा दुर्गा पूजा पंडाल! जहां पहले दिन ही लगा भक्तों का तांता, देखें वीडियो



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. लखनऊ शहर में इन दिनों दुर्गा पूजा की शुरुआत हो चुकी है. चारों ओर दुर्गा पूजा की धूम है. इसी बीच शनिवार सुबह दुर्गा पूजा की शुरुआत होने से पहले दिन ही यहां भक्तों का तांता लग गया. इस दुर्गा पूजा समिति का नाम है रविंद्र पल्ली दुर्गा पूजा समिति. रविंद्र पल्ली वह क्षेत्र है जहां यूपी विधान सभा है. जहां से देश की राजनीति की दिशा और दशा तय होती है.इसी को ध्यान रख कर यहां पंडाल को यूपी विधान सभा जैसा बनाया गया है.इस पंडाल को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है. वजह साफ थी कि विधान भवन के अंदर से जो लोग फोटो नहीं खींच सकते वो सभी यहां पर सामने से आकर फोटो लेकर अपने परिवार साथ असली विधान भवन का अनुभव महसूस कर रहे थे.आकर्षक है मां का श्रृंगारइस दुर्गा पूजा में मां भवानी के साथ मां लक्ष्मी मां सरस्वती भी विराजमान हैं. गणेश जी को भी विराजमान किया गया है और साथ में ही महिषासुर का वध करते हुए मां की प्रतिमा देखते ही बन रही है. इस खूबसूरत प्रतिमा को चारों ओर बड़े-बड़े झूमर से सजाया गया है. मां भवानी का खूबसूरत श्रृंगार किया गया है, जो आकर्षण का केंद्र है. यह पूरा पंडाल विधान भवन की तर्ज पर बनाया गया है. मां भवानी के पंडाल के अंदर भी देश के महान क्रांतिकारी और नेताओं की तस्वीरें भी देखने के लिए मिलती हैं. मां के पंडाल के बाहर खूबसूरत रंगोली भी सजाई गई है.ऐसे पहुंचे यहांअगर आप भी इस खूबसूरत दुर्गा पूजा के दर्शन करना चाहते हैं तो गोमती नगर में रविंद्र पल्ली है वहां पहुंचकर इस क्षेत्र की मशहूर मंदिर कालीबाड़ी के ठीक सामने ही मैदान में इसे लगाया गया है..FIRST PUBLISHED : October 21, 2023, 21:38 IST



Source link