हरदोई. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने गठबंधन को लेकर कांग्रेस को दो टूक कह डाला है. अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस साफ करे कि बीजेपी को हराने के लिए उसे हमसे गठबंधन करना है कि नहीं. अगर गठबंधन नहीं भी करना है तो साफ करें. अखिलेश ने कहा कि उनकी पार्टी के सबसे बड़े नेता ने बात की है और हमने भी कहा है कि गठबंधन करना हो तो करें, नहीं तो साफ करें. यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश में हमारे लोगों को रात भर बैठाया गया. बातचीत भी हुई लेकिन कांग्रेस अपने वादे से मुकर गई.
यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय के अपने बयान पर कायम रहने को लेकर अखिलेश यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि कुछ लोग बुजुर्ग होते हैं. उनके संस्कार गलत होते हैं. कभी किसी के पिता और मां बहन के बारे में बात नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यही बात मुख्यमंत्री जी ने भी सदन में कही थी और मैंने उन्हें संस्कारों की याद दिलाई थी कि किसी के पिता तक नहीं जाना चाहिए. जो लोग गलत होते हैं वह कमी निकालते हैं.
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि महंगाई बढ़ा दी लेकिन आय नहीं बढ़ पाई. इधर तो हरदोई में एक एक्सप्रेस वे भी बन रहा है. यह सही है कि एक्सप्रेसवे बन जाने से न केवल हमारे गांव की अर्थव्यवस्था बेहतर होगी बल्कि शहर भी जुड़ जाएंगे लेकिन जिस तैयारी से और जो इंफ्रास्ट्रक्चर हमें किसान के लिए बनाना चाहिए था वह नहीं बन रहा है. अखिलेश ने कहा कि अगर किसी ने सबसे अच्छा एक्सप्रेस वे बनाया तो वह समाजवादियों ने बना करके दिखाया था जो आपके बगल से निकाल कर जा रहा है. उन्होंने सांड के मुद्दों पर भी योगी सरकार को निशाने पर रखा.
.Tags: Akhilesh yadavFIRST PUBLISHED : October 21, 2023, 17:15 IST
Source link