ऋषभ चौरसिया/लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लड़कियों के खरीदारी के लिए कई मार्केट प्रसिद्ध है लेकिन हजरतगंज का लवलेन मार्केट महिलाओं और लड़कियों को खासा पसंद आता है. इस बाजार की विशेषता यह है कि यह सभी वर्गों के लिए उपयुक्त है. चाहे उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो या अच्छी. आज के महंगाई के दौर में, हर कोई सस्ते और अच्छे सामान और कपड़े की तलाश में रहता है.
खरीदारी करने का शौक महिलाओ को ज्यादा होता है. खासकर जब आपको आपकी पसंद का समान बजट में मिल जाता हो. लवलेन मार्केट हजरतगंज के तंग गलियों में एक छोटे से लेन में बसा हुआ है. यह बाजार विशेष रूप से महिलाओ जुड़े कपड़ो के लिए प्रसिद्ध है. दुकानदार अजहर ने बताया कि यहां महंगे से महंगे और सस्ते से सस्ता कपड़ा मिल जाता है. इस बाजार की खासियत यह है कि यहां नए फैशन के ट्रेंडी कलेक्शन सबसे पहले मिल जाता है.
50 रुपए में टॉप और 200 रुपए तक जींसदुकानदार ने बताया कि यहां पर वेस्टर्न कपड़ों की भरमार रहती है और अधिकतम समय में यह बाजार लड़कियों के भीड़ से जगमग करता है. यहां पर त्योहारों के समय ज्यादातर लड़कियां खरीदारी करने आती है. इस मार्केट में लखनऊ की चिकनकारी सूट से लेकर मुंबई की कुर्ती भी किफायती दामों में मिल जाती है. साथ ही, इस बाजार में लड़कियों को कपड़ों के साथ जूते, चप्पल, सैंडल भी मिल जाता है. यह बाजार दिल्ली के सरोजनी मार्केट की तरह है. जहां सेल में 50 रुपए में टॉप और 200 रुपए तक जींस मिल जाता है.
वेस्टर्न ड्रेस का सबसे सस्ता मार्केटखरीदारी करने वाले ग्राहकों का कहना है कि यह बाजार लखनऊ में लगने वाले और बाजारों में बेस्ट है.यहां हमेशा सेल लगी रहती है और नवीनतम ट्रेंड के वेस्टर्न ड्रेस सस्ते में मिल जाते है. साथ ही, यहां पर सैंडल और चप्पल भी नए डिजाइन में उपलब्ध होते है. यह बाजार त्योहारों और किसी भी आयोजन के लिए खरीदारी करने के लिए बेहतर ऑप्शन है.
कहां है लवलेन मार्केट?यदि आप भी इस बाजार से खरीदारी करना चाहते है, तो आपको हजरतगंज, लवलेन मार्केट में आना होगा. आप चारबाग रेलवे स्टेशन से ऑटो कैब के माध्यम से आसानी से पहुंच सकते है.
.Tags: Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : October 21, 2023, 16:17 IST
Source link