आदिकाल से ऋषि मुनियों का तपोस्थल है नोएडा का यह मंदिर, दर्शन मात्र से पूरी होती हैं मनोकामनाएं

admin

आदिकाल से ऋषि मुनियों का तपोस्थल है नोएडा का यह मंदिर, दर्शन मात्र से पूरी होती हैं मनोकामनाएं



विजय कुमार/नोएडा: भारत की धरती को ऋषि, मुनि, सिद्ध और देवताओं की भूमि पुकारा जाता है. ऋषि-मुनियों ने घोर तप, कर्म, उपासना, संयम के जरिए प्राप्त अपने ज्ञान से हमें भी समृद्ध किया है. आज हम आपको नोएडा के प्राचीन मंदिर के बारे में बताएंगे, जहां हजारों-लाखों साल से ऋषि मुनि तपकरते आ रहे हैं. मान्यता है की यहां पर आने वाले हर श्रद्धालु की मनोकामनाअवश्य पूर्ण होती है.

नोएडा के सेक्टर में स्थित है वोडा महादेव मंदिर, जहाँ कुबेर जी और परशुराम जी ने तप करके ध्यान साधना की और इनके अलावा कई साधू संत हुए जिन्होंने यहां साधना की थी. यहां के महंत जयराम बताते हैं कि जनश्रुति के आधार पर इस तपस्थली को करीब 22 लाख वर्षपुराना माना जाता है. वही यहां स्थित नंदी की एक मूर्ति 6 हजार साल पुरानी है जो भी यहां भक्त आता है और सच्चे मन से ध्यान साधना करके कोई मनोकामना करता है उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती हैं.

ऋषि मुनियों की तपोभूमि हैयह मंदिर

महंत जयराम बताते हैं कि आज से लगभग 22 लाख वर्ष पहले जब इस जगह पर यमुना और हिरणिका नदी जोकि फिलहाल हिंडन नदी के नाम से जाना जाता है का संगम था. उस काल में ब्रह्मा जी के पुत्र मानस पुत्र ऋषि विश्वेश्रवा ने तपस्या की और फिर इनके पुत्र कुबेर ने भी यही आराधना साधना करके देवत्व को प्राप्त किया. जिसके कारण नोएडा सेक्टर 100 में स्थित ये प्राचीन मंदिर साधु संतो तपोभूमि और देवताओं की तपस्थली कहलाती है. इस मठ के महंत जयराम बताते है कि यहां कोई भी भक्त पूजा अर्चना कर कामना करता है उसकी हर सच्ची मनोकामना पूरी होती है. यहां साधु संत अभी भी रहते है जो ध्यान साधना करते है.

इस तपोभूमि और मंदिर की विशेषता

मठ के महंत ने बताया कि ये वास्तविक तौर पर देखा जाए तो मंदिर नही था, ये सतयुग काल के समय की तपोभूमि है. ये तपोभूमि लगभग 22 लाख वर्ष पुरानी है. जबकि नंदी की मूर्ति लगभग 6 हजार साल पुरानी स्थापित है. संत समाधि के ऊपर स्थापित ये शिवलिंग लगभग तीन सौ साल पुरानी है और 250 से 300 साल पुराने मकान के स्ट्रक्टर और गुफाएं भी है. यहां पर जगदगुरु शंकराचार्य ने भी साधनाके साथ सत्संग किए हैं. वही उन्होंने अपने बारे में बताते हुए कहा की वो यहां बीते 1958 से इसके पुजारी और महंत है. साथ ही उन्होंने बताया कि वो बाबा भारती के चौथी पीढ़ी भी है.
.Tags: Greater noida news, Hindi news, Hindu Temple, Local18, News 18, UP newsFIRST PUBLISHED : October 21, 2023, 12:01 IST



Source link