मोबाइल से टकराकर लौट गई मौत… हैरतअंगेज तरीके से बची युवक की जान, यूपी की ये घटना कर देगी हैरान

admin

मोबाइल से टकराकर लौट गई मौत... हैरतअंगेज तरीके से बची युवक की जान, यूपी की ये घटना कर देगी हैरान



हरिकांत शर्मा/आगरा :आगरा में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल एक मोबाइल फोन ने युवक की जान बचाई है. अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिरकार एक मोबाइल फोन किसी की जान आखिर कैसे बचा सकता है ? लेकिन जब आप पूरी घटना के बारे में जानेंगे तो आप इस घटना के बारे में जान कर हैरान रह जाएंगे कि कैसे युवक की शर्ट की जेब में रखा मोबाइल फोन युवक के लिए रक्षा कवच बन गया. फिलहाल ये कहावत फिर से सही साबित हुई है “जाको राखे साइयां, मार सके न कोय”. पूरा मामला आगरा के थाना सदर क्षेत्र का है जहां मंगलवार को हुई घटना में युवक की जान बाल- बाल बच गई.

घटना राजेश्वर मंदिर के पास गली नंबर चार में रहने वाले विशाल की उपाध्याय टेंट हाउस के नाम से दुकान है. विशाल अपने चाचा श्रीनिवास के साथ राजेश्वर मंदिर के पास गोपी नगर कालोनी में अपने प्लॉट पर गया हुआ था . विशाल के परिजनों ने बताया कि सामने रहने वाला दिनेश पाठक ने उन्हें रोक लिया. वे लोग विशाल और श्रीनिवास के अपने घर के सामने से निकलने को लेकर एतराज करने लगे. विशाल, श्रीनिवास और दिनेश पाठक में इस दौरान मामूली विवाद शुरू हुआ. यह विवाद इतना बढ़ की नौबत झगड़े और तक पहुंच गई. गुस्साए दूसरे पक्ष ने तमंचे से फायर कर दिया.

बाल -बाल बची बुजुर्ग की जानविशाल उपाध्याय का कहना है कि आरोपी पक्ष ने मारपीट के दौरान तमंचे से फायर कर दिया . गोली उनके पिता श्रीनिवास के सीने में लगी. गनीमत रही कि जिस जगह पर गोली लगी वह दिल के बहुत नजदीक थी और शर्ट की ऊपरी जेब में मोबाइल होने की वजह से गोली सीधे मोबाइल फोन पर टकराई .जिससे मोबाइल की डिस्प्ले चकनाचूर हो गया पिता श्रीनिवास की शर्ट की ऊपरी जेब में मोबाइल फोन नहीं होता तो गोली सीधे दिल के आर पार हो जाती और मौके पर ही जान जा सकती थी. फिलहाल दोनों  का इलाज चल रहा है और इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है.
.Tags: Agra news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : October 19, 2023, 18:59 IST



Source link