नवरात्रि में भी नहीं रखा खुद की मां का मान, अस्पताल में मौत के बाद भाग निकला बेटा, फिर खाकी ने किया अंतिम संस्कार

admin

नवरात्रि में भी नहीं रखा खुद की मां का मान, अस्पताल में मौत के बाद भाग निकला बेटा, फिर खाकी ने किया अंतिम संस्कार



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. लखनऊ में गुरुवार को मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया. जहां नवरात्रि के दौरान एक बेटा अपनी मां की मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार से शव को लावारिस अवस्था में अस्पताल में ही छोड़कर भाग गया. इसकी जानकारी जब पुलिस को मिली तो खाकी ने ही बेटे का फर्ज अदा किया और पूरे रीति रिवाज के साथ बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार किया.

दरअसल, यह पूरा मामला लखनऊ शहर के आशियाना का है, जहां पर लोकबंधु अस्पताल में 14 अक्टूबर को 65 वर्षीय मीनू देवी को उनका बेटा राजेश साहू भर्ती करने के लिए आया था. वह अपनी मां को वहां पर भर्ती कराकर चला गया. 15 अक्टूबर को जब मीनू देवी की मौत हो गई तो बेटा राजेश देखने नहीं आया. अस्पताल के चिकित्सकों ने सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के मुताबिक मोर्चरी हाउस में महिला का शव रख दिया और इसकी जानकारी कृष्णा नगर पुलिस को दी.

इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने निभाया बेटे का फर्जकृष्णा नगर थाने के इंस्पेक्टर विक्रम सिंह जानकारी मिलते ही थाने के साथियों के साथ वहां पहुंचे और महिला का शव लेकर अंतिम संस्कार तक एक बेटे का फर्ज अदा किया. पूरे रीति-रिवाज से उन्होंने बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार किया. बातचीत में इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि बेटे की तलाश जारी है. उस पर सख्त कार्रवाई ऐसा करने के लिए की जाएगी. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि महिला का अंतिम संस्कार कृष्णा नगर थाने के सभी पुलिस वालों ने मिलकर किया है.

नजारा देख हर किसी की आंखें हो गई नमअमूमन हमारे समाज में पुलिस को दबंगई और दूसरी तरह से पेश किया जाता है लेकिन जब गुरुवार को लोगों ने खाकी का यह मानवीय चेहरा देखा तो सभी की आंखें नम हो गई और सभी ने पुलिस वालों को सैल्यूट किया. लोगों ने उनके काम की तारीफ की. यही नहीं लखनऊ में कृष्ण नगर पुलिस की तारीफ सोशल मीडिया पर भी खूब हो रही है.
.Tags: Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : October 19, 2023, 22:00 IST



Source link