बांग्लादेश के इस क्रिकेटर को कोहली ने बताया बेहद खतरनाक, अकेले दम पर पलट देता है मैच| Hindi News

admin

alt



World Cup 2023: भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला गुरुवार 19 अक्टूबर को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे वर्ल्ड कप में अब तक 4 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 3 मैच भारत ने जबकि एक मैच बांग्लादेश ने जीता है. भारत ने बांग्लादेश को 2011, 2015 और 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में बुरी तरह हराया है. वहीं, बांग्लादेश ने भारत को 2007 के वनडे वर्ल्ड कप में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था. बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के मैच से एक दिन पहले भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बांग्लादेशी टीम के एक क्रिकेटर को बेहद खतरनाक करार दिया है. 
बांग्लादेश के इस क्रिकेटर को कोहली ने बताया बेहद खतरनाकविराट कोहली ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा कि भारतीय टीम को बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन के खिलाफ सतर्क रहना होगा. भारतीय बल्लेबाज ने कहा, ‘पिछले कुछ वर्षों में मैंने उनके (शाकिब अल हसन) खिलाफ काफी खेला है. शाकिब अल हसन के पास अद्भुत नियंत्रण है. वह बहुत अनुभवी गेंदबाज हैं. वह नई गेंद से भी बहुत अच्छी गेंदबाजी करते हैं. वह बल्लेबाज को फंसाने के लिए जाने जाते हैं और काफी किफायती  रहते हैं.’
वर्ल्ड कप 2023 में कोई ‘बड़ी टीम’ नहीं
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि वर्ल्ड कप 2023 में कोई ‘बड़ी टीम’ नहीं हैं और इस टूर्नामेंट में जब लोग सिर्फ अधिक सफल टीमों की बात करते हैं तो उलटफेर की संभावना अधिक होती है. कोहली का यह बयान मौजूदा वर्ल्ड कप में दो बड़े उलटफेरों के बाद आया है. अफगानिस्तान ने रविवार को नई दिल्ली में इंग्लैंड को 69 रन से हराया, वहीं नीदरलैंड्स ने मंगलवार को धर्मशाला में बारिश से बाधित मैच में दक्षिण अफ्रीका को 38 रनों से हराकर इस खेल के इतिहास में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. 
भारत 2007 वर्ल्ड कप में उलटफेर का शिकार हो चुका
कोहली ने कहा, ‘वर्ल्ड कप में कोई बड़ी टीमें नहीं हैं. जब भी आप केवल अधिक सफल टीमों पर ध्यान केंद्रित करना शुरू करते हैं, तो निराशा होती है.’ भारत 2007 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ उलटफेर का शिकार हो चुका है. टीम इसके बाद हालांकि लगातार तीन  बार इस टीम पर दबदबा बनाने में सफल रही है. भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कोहली की बातों से सहमति जताते हुए कहा, ‘इस तरह के गेंदबाज के खिलाफ आपको अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होता है. आप अगर ऐसा करने में नाकाम रहे तो ये गेंदबाज आप पर दबाव बना लेंगे और आउट होने की संभावना बढ़ जाएगी. शाकिब ने कहा कि कोहली मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. उन्होंने कहा, ‘वह (कोहली) विशेष बल्लेबाज है. मौजूदा समय में शायद सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज. मैं भाग्यशाली हूं कि उसे पांच बार आउट कर पाया हूं. जाहिर है कि कोहली का विकेट मिलने से काफी खुशी होती है.’



Source link