world cup top 10 biggest upsets Netherlands beat south africa by 38 runs in Dharamsala world cup 2023|World Cup 2023 के 15 मैचों में ही दो बड़े उलटफेर, पहले अफगानिस्तान और अब नीदरलैंड्स ने किया कमाल

admin

alt



SA vs NED, World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के 15 मैचों में ही दो बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं. मंगलवार को धर्मशाला में खेले गए वर्ल्ड कप मैच में नीदरलैंड्स की कमजोर टीम ने खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही दक्षिण अफ्रीका की टीम को 38 रनों से मात दे दी है. इससे पहले रविवार 15 अक्टूबर को ही अफगानिस्तान ने मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया था. वर्ल्ड कप में इससे पहले भी कई मौके रहे है जब कमजोर टीमों ने बड़ी टीमों की चुनौती को ध्वस्त किया है.
वर्ल्ड कप में उलटफेर वाले टॉप 10 मैचों की लिस्ट1. जिम्बाब्वे बनाम ऑस्टेलिया, 1983 वर्ल्ड कप, ग्रुप चरण
जिम्बाब्वे ने 1983 वर्ल्ड कप के लीग चरण के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 13 रन से हराकर बड़ा उलटफेर किया था.
2. वेस्टइंडीज बनाम कीनिया, 1996 वर्ल्ड कप, ग्रुप चरण
पहली बार वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने वाली कीनिया की टीम ने पटना में वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर किया.
3. भारत बनाम जिम्बाब्वे, 1999 वर्ल्ड कप, ग्रुप चरण
उस समय कमजोर मानी जाने वाली जिम्बाब्वे ने वर्ल्ड कप के ग्रुप चरण मैच में लीसेस्टर में भारत को तीन रन से हराकर सबको चौंका दिया.
4. दक्षिण अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे 1999 वर्ल्ड कप, ग्रुप चरण
जिम्बाब्वे ने भारत के खिलाफ उलटफेर करने के बाद दक्षिण अफ्रीका को 48 रन से शिकस्त देकर इस वर्ल्ड कप में दूसरी बड़ी सफलता दर्ज की.
5. पाकिस्तान  बनाम बांग्लादेश 1999 वर्ल्ड कप, ग्रुप चरण 
बांग्लादेश ने इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को नॉर्थम्प्टन में ग्रुप चरण के मैच में 62 रन से हराया.
6. श्रीलंका बनाम कीनिया 2003 वर्ल्ड कप, ग्रुप चरण
कीनिया ने 2003 वर्ल्ड कप में नैरोबी में श्रीलंका को 53 रन से हराकर बड़ा उलटफेर किया था. कीनिया की टीम इस वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही.
7. बांग्लादेश बनाम भारत 2007 वर्ल्ड कप, ग्रुप चरण
बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले गए वर्ल्ड कप के ग्रुप बी मैच में भारत को पांच विकेट से शिकस्त देकर बड़ी सफलता हासिल की थी. भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में ग्रुप चरण से ही बाहर हो गई थी.
8. आयरलैंड बनाम पाकिस्तान 2007 वर्ल्ड कप, ग्रुप चरण
इस वर्ल्ड कप में दूसरा बड़ा उलटफेर आयरलैंड ने पाकिस्तान को तीन विकेट से हराकर किया. इस हार से पाकिस्तान की टीम भी अगले दौर में पहुंचने में नाकाम रही.
9. इंग्लैंड बनाम आयरलैंड 2011 वर्ल्ड कप
आयरलैंड ने 2011 वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर करते हुए बेंगलुरु में ग्रुप चरण के मैच में इंग्लैंड को तीन विकेट से हराया.
10. आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज 2015 वर्ल्ड कप
वर्ल्ड कप में उलटफेर करने का सिलसिला आयरलैंड ने 2015 में ऑस्ट्रेलिया में भी जारी रखा. टीम ने इस बार पूल चरण के मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के लिए मिले 305 रनों के लक्ष्य को छह विकेट गंवाकर 25 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया.



Source link