मंगला तिवारी/मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित मां विंध्यवासिनी मंदिर श्रद्धालुओं के आस्था का प्रमुख केंद्र है. मां गंगा के तट पर स्थित मां विंध्यवासिनी धाम (विंध्याचल) आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. अब यहां से जुड़ी हर जानकारी आपको एक मोबाइल एप पर मिलेगी. नवरात्रि को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा विंध्य मेला वेब ऐप बनाया गया है. इस ऐप के माध्यम से श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचने वाले रास्तों के बारे में जान सकते हैं.
मिर्जापुर जिले में स्थित मां विंध्यवासिनी मंदिर में नवरात्रि में 40 से 50 लाख श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए आते हैं. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने इस बार बेहतर इंतजाम किया है. नवरात्रि में भीड़ के मद्देनजर जिला प्रशासन के द्वारा विंध्य मेला वेब ऐप तैयार कराया गया है. जहां यह ऐप श्रद्धालुओं के लिए यह उपलब्ध भी हो गया है. प्ले स्टोर से श्रद्धालु विंध्य मेला वेब ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. इस मोबाइल एप से करोड़ों भक्तों को सिर्फ एक क्लिक पर मां विंध्यवासिनी धाम से जुड़ी सारी जानकारियां मिल जाएंगी.
भक्तों को मिलेगी सुगमता से जानकारीजिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि विंध्याचल में मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए रोजाना देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आ रहे हैं. ऐसे में विंध्य मेला वेब ऐप के माध्यम से श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन-पूजन में आसानी होगी. इस ऐप के माध्यम से दर्शनार्थी दर्शन मार्ग, चिकित्सा कैंप, दूरभाष सहायता, पुलिस सहायता, प्रशासनिक अधिकारियों के दूरभाष नंबर, खाने पीने के लिए होटल व ढाबा के साथ पेट्रोल पंप व शौचालय के बारे में जानकारी ले सकते हैं. जिलाधिकारी ने कहा की इससे श्रद्धालुओं को काफी आसानी हो सकेगी. श्रद्धालुओं को सुगमता से जानकारी मिल सकेगी और उन्हें भटकना भी नही पड़ेगा.
.Tags: Local18, Mirzapur news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : October 15, 2023, 15:13 IST
Source link