Know this about the identity and importance of standard you cannot become a victim of fraud – News18 हिंदी

admin

Know this about the identity and importance of standard you cannot become a victim of fraud – News18 हिंदी



विशाल झा/गाजियाबाद : 14 अक्टूबर को हर वर्ष विश्व मानक दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को उपभोक्ताओं और उद्योगों के बीच जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य के साथ मनाते हैं. यह खास दिन मानकों के विकास, संगठनों के अंदर स्वैच्छिक मानकों को विकसित करने वाले हजारों विशेषज्ञों को सम्मान देने के उद्देश्य से भी मानते हैं.

एक कंज्यूमर के जीवन में मानक के कई लाभ होते हैं. पहली बार सन 1970 में विश्व मानव दिवस मनाया गया था. वर्ष 1946 में विश्व मानव दिवस मनाने के लिए तिथि का चुनाव किया गया था. 1946 में 25 देश के प्रतिनिधियों को पहली बार लंदन में इकट्ठा किया गया तथा मानकीकरण को सुविधाजनक बनाने पर केंद्रित एक अंतरराष्ट्रीय संगठन बनाने का फैसला किया गया था. ठीक उसके 1 साल बाद आ. एस. ओ का गठन हुआ है.

विश्व मानक दिवस की थीमविश्व मानक दिवस 2023 के लिए थीम बेहतर विश्व के लिए साझा दृष्टिकोण, सतत विकास लक्ष्य लिए मानक (Shared Vision for a Better World, Standard for Sustainable Devlopment Goals ) रखा गया है. आपको बता दे की संयुक्त राष्ट्र की आम सभा की ओर से 2015 में निर्धारित सतत विकास लक्ष्य (Sustainable Devlopment Goals -SDGs ) को 2030 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है इसमें कुल 17 लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं जिसमें तीसरे नंबर पर स्वास्थ्य भी है.

भारत में मानक संस्थाअगर भारत की बात की जाए तो भारत में भारतीय मानक संस्थान की स्थापना 1947 में की गई थी बाद में जिसका नामकरण भारत मानक ब्यूरो रखा गया. भारत मानक ब्यूरो के देश में नई दिल्ली मुख्यालय के अलावा पांच क्षेत्रीय कार्यालय और कई शाखा कार्यालय है. भारतीय मानक ब्यूरो के गाजियाबाद कार्यालय की ओर इस विशेष दिन पर कंस्यूमर को मानक की पहचान और महत्व के बारे में बताया गया है. इसके साथ ही कंस्यूमर को यह भी बताया गया कि अगर आपको अपने प्रोडक्ट या ब्रांड में कोई कमी लगती है तो आप कैसे और कहां पर शिकायत कर सकते हैं अथवा शिकायत की प्रक्रिया क्या होती है.

.Tags: Ghaziabad News, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : October 14, 2023, 20:50 IST



Source link