[ad_1]

अभिषेक माथुर/हापुड़ः आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार यानी आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ब्लॉकबस्टर मुकाबला हो रहा है. हर किसी की निगाहें इस मैच पर टिकी हुई है. वहीं, हापुड़ में डीआईओएस कार्यालय में तैनात युवा चित्रकार जुहैब खान ने दीवार पर कोयले से 15 फीट की तस्वीर बनाई है.जिसमें चित्रकार ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम को इस मुकाबले के लिए आमने सामने दिखाया है. दोनों तस्वीरों के बीच “भारत-पाक टक्कर” लिखा है. चित्र बनाकर मैंच में भारत के लिए जीत की दुआ की है.देश में घटित घटनाओं पर कोयले से चित्रयुवा चित्रकार जुहैब खान ने बताया कि वह समय-समय पर देश में घटित घटनाओं पर कोयले से चित्र बनाते रहते हैं. इंडिया और पाक के बीच होने जा रहा यह मुकाबला अहम है. इसलिए भारत और पाक कप्तानों का चित्र बनाया है.6 साल की उम्र से कर रहे चित्रकारीजुहैब ने कहा कि हिन्दुस्तान हमेशा की तरह वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से जीतता आया है. वैसे ही आज भी जीतेगा.आपको बता दें कि मुस्लिम चित्रकार जुहैब खान 6 साल की उम्र से चित्रकारी कर रहे हैं. वह अब तक लगभग 500 से भी ज्यादा लोगों की इसी तरह की तस्वीरें बना चुके हैं..FIRST PUBLISHED : October 14, 2023, 13:25 IST

[ad_2]

Source link