UP Weather Update: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका मैच पर मंडरा रहा बारिश का साया, येलो अलर्ट जारी

admin

News18 हिंदी - Hindi News



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. 16 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने जा रहे ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है. लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से जारी ताजा अपडेट के अनुसार पाकिस्तान से पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है, जो अभी वर्तमान में सेंट्रल पाकिस्तान में बना हुआ है. 15 अक्टूबर को पश्चिमी विक्षोभ यूपी आ जाएगा. ऐसे में 15 से लेकर 17 अक्टूबर के बीच यह उत्तर प्रदेश में अपना असर दिखाएगा.

ऐसे में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश होगी. साथ में ही बिजली गिरने का भी पूर्वानुमान है. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 15 और 16 अक्टूबर को जिन जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने का पूर्वानुमान है उसमें बागपत, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर, शामली और उसके आसपास के क्षेत्र शामिल हैं.

यूपी के 33 जिलों में येलो अलर्ट जारीइसके अलावा 16 और 17 अक्टूबर को यूपी के 33 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां बारिश होने के साथ ही बिजली गिरने का भी आशंका है उनमें आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, बदायूं, बागपत, बहराइच, बाराबंकी, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, एटा, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, गौतम बुध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, हरदोई, हाथरस, कन्नौज, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली और सीतापुर समेत उसके आसपास के क्षेत्र शामिल हैं.

बारिश के बाद बढ़ सकती है ठंड15 अक्टूबर से लेकर 17 अक्टूबर के बीच उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में अचानक बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आएगी और ठंड बढ़ने का भी पूर्वानुमान है.
.Tags: Heavy rain alert, Icc world cup, Lucknow news, Uttar Pradesh News Hindi, Weather news, Weather Update, Weather yellow alertFIRST PUBLISHED : October 13, 2023, 20:43 IST



Source link