युवाओं की फेवरेट है ये इत्र, मन-मस्तिष्क को दे ठंडक, कीमत कर देगी हैरान

admin

अगर करते हैं प्राइवेट जॉब, तो इमरजेंसी के लिए आपके अकाउंट जरूर होना चाहिए इतने पैसे, समझें गणित



अंजली शर्मा/कन्नौज: बदलते वक्त और युवाओं की नई सोच, नई डिमांड को देखते हुए कन्नौज के इत्र व्यापारी नई-नई खुशबुओं को बनाने में लगे रहते है. ऐसी ही एक खास खुशबू इत्र व्यापारी ने तैयार की जो कि बिल्कुल अलग और खास है. इस इत्र की खुशबू में ठंडक के साथ-साथ ऐसी खुशबू है जो मन को हर वक्त तरोताजा बनाये रखेगी है. इसकी खुशबू लंबे समय तक भी रहती हैं और कीमत भी ऐसी है जो हर व्यक्ति आसानी से खरीद सकें.

इस इत्र की खुशबू को टुबैको ऊद के नाम से जाना जाता है. इस इत्र में टॉप नोट टुबैको की पत्तियों की होती है. इसमें कई ऐसे चीजे मिलाई जाती है. जिसके चलते इसमे बेस मस्क चॉकलेट का फ्लेवर, वर्निला और मोतिया की खुशबू का एहसास होता है. मोतिया बेला के फूल का ही स्वरूप होता है, जिससे इसकी खुशबू सबसे अलग हो जाती है. ऊद की खुशबू का भी एहसास इसमे मिलता है.


खुशबू लोगों को करती है आकर्षितइत्र व्यापारी शिवा और पुष्पेंद्र ने बताया कि बदलते वक्त के साथ-साथ हम लोग भी बदलती सोच और डिमांड के चलते नए नए प्रयोग करते रहते है. टुबैको ऊद खुशबू कई तरह की चीजो को मिलाकर बनाई गई. इसमे टुबैको का बेस,चॉकलेट, मोतिया सहित कई चीजें मिलाई गई है. यह युवाओं को खूब पसंद आ रहा है. ठंडक का एहसास और मन मस्तिष्क को हर वक्त खुशनुमा बनाये रखने वाली खुशबू मिलती है और यह खुशबू लंबे समय तक चलती है.

क्या है कीमत ?वैसे तो ऊद का इतर लाखो रुपयों किलो में जाता है लेकिन टुबैको ऊद इतर की कीमत की बात की जाए तो यह ग्राहकों की डिमांड के हिसाब से भी बनाया जाता है. साधारण तैर पर 200 रुपये 100 ग्राम से शुरू होकर 60 हजार रुपये किलो तक इसकी कीमत होती है.
.Tags: Kannauj news, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : October 13, 2023, 17:03 IST



Source link