NEET PG Counselling 2023: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने अपने एनईईटी पीजी 2023 काउंसलिंग स्ट्रे वैकेंसी राउंड के शेड्यूल को भी संशोधित किया है. ऑल इंडिया काउंसलिंग के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश की National Eligibility-cum-Entrance Test postgraduate (एनईईटी पीजी 2023) काउंसलिंग के stray vacancy round का पंजीकरण आज से शुरू हो गया है, जबकि पंजाब के छात्रों के लिए यह समाप्त हो जाएगा. कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में NEET PG काउंसलिंग का अंतिम दौर चल रहा है.
UP NEET PG stray vacancyचिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीएमईटी), उत्तर प्रदेश ने आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर यूपी नीट पीजी 2023 stray vacancy round शुरू कर दिया है. उम्मीदवार 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच सुबह 11 बजे तक पंजीकरण शुल्क जमा कर सकते हैं. मेरिट सूची 14 अक्टूबर को जारी की जाएगी. ऑनलाइन विकल्प भरने की प्रक्रिया 14 अक्टूबर को शाम 5 बजे से शुरू होगी और 16 अक्टूबर को शाम 5 बजे समाप्त होगी. सीट आवंटन परिणाम 17 अक्टूबर को आएगा. आवंटित सीटों वाले उम्मीदवारों को कॉलेज 18 से 20 अक्टूबर तक रिपोर्ट करना होगा.
Punjab NEET PG stray vacancyबाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, फरीदकोट ने आधिकारिक वेबसाइट bfuhs.ac.in पर पंजाब NEET PG 2023 स्ट्रे वैकेंसी राउंड शुरू कर दिया है. लास्ट डेट 12अक्टूबर ही है. विश्वविद्यालय 13 अक्टूबर को मेरिट सूची जारी करेगा. पंजाब एनईईटी पीजी 2023 स्ट्रे वैकेंसी राउंड 17 अक्टूबर को जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को शेष शुल्क 18 अक्टूबर तक जमा करना होगा.
Karnataka NEET PG 2023कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) आधिकारिक kea.kar.nic.in पर कर्नाटक NEET PG काउंसलिंग 2023 का मॉप-अप राउंड आयोजित कर रहा है. राउंड के लिए सीट मैट्रिक्स कल आधिकारिक वेबसाइट पर प्रदर्शित किया गया था. अभ्यर्थी आज कॉशन डिपॉजिट और मूल दस्तावेज जमा कर सकते हैं. कर्नाटक एनईईटी पीजी काउंसलिंग 2023 मॉप-अप राउंड का परिणाम 13 अक्टूबर को आएगा. जिन छात्रों को सीट अलॉट की जाएगी, उन्हें 16 अक्टूबर तक फीस जमा करनी होगी और 17 अक्टूबर तक कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा.
पश्चिम बंगाल नीट पीजी स्ट्रे राउंडपश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (WBMCC) आज पश्चिम बंगाल NEET PG स्ट्रे राउंड काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 2023 की च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया की विंडो बंद कर देगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wbmcc.nic.in पर प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. पश्चिम बंगाल एनईईटी पीजी स्ट्रे राउंड काउंसलिंग का सीट आवंटन परिणाम 16 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा. आवंटित सीटों वाले छात्रों को 17 से 19 अक्टूबर तक कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा.
ये भी पढ़ें-भारत के अलावा और कौन से देशों के नागरिक दे सकते हैं UPSC CSE परीक्षाविदेश में पढ़ाई के लिए चाहिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स
.Tags: Neet examFIRST PUBLISHED : October 12, 2023, 12:15 IST
Source link