UP News: हरदोई का ‘कसम’ वीडियो वायरल, पुलिस स्टेशन नहीं शिवलिंग के सामने दिखा आरोपी, जानें आखिर क्या है मामला

admin

UP News: हरदोई का 'कसम' वीडियो वायरल, पुलिस स्टेशन नहीं शिवलिंग के सामने दिखा आरोपी, जानें आखिर क्या है मामला



हरदोई. उत्तर प्रदेश के हरदोई में पुलिस का अजब-गजब कारनामा देखने को मिला है. यहां के पचदेवरा थाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से ट्रेंड कर रहा है. इस वायरल वीडियो में एक आरोपी शिवलिंग पकड़ कर कसम खाता नजर आ रहा है कि वह दोबारा कभी अपराध नहीं करेगा. हरदोई पुलिस का यह नया प्रयोग अपराधियों पर सफल होता है या असफल, ये आना वाला वक्त बताएगा, लेकिन कानून और संविधान को दरकिनार कर इस तरह न्याय करना पुलिस पर सवाल जरूर खड़े कर रहे हैं.

पचदेवरा थाना क्षेत्र के कुरारी में स्थित बीबी सिंह मेमोरियल बाल विद्यालय कुररी में 4 अक्टूबर की दोपहर तकरीबन 12 बजे स्थानीय निवासी धर्मपाल सिंह पहुंचे. आरोप है कि धर्मपाल सिंह शराब के नशे में था. इस दौरान वह बच्चों के बीच अभद्रता कर रहा था. इस बात का विरोध जब वहां के अध्यापक बसंतलाल ने किया तो आरोप धर्मपाल ने उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी.

स्कूल प्रशासन ने की थी शिकायत

विवाद के बाद स्कूल प्रशासन ने मामले की शिकायत लेकर दोपहर 3 बजे थाने पहुंचा था. शिकायत के बाद पुलिस एक्टिव हुई. आरोपी की तलाश की गई लेकिन वो नहीं मिला. इसके बाद मंगलवार को आरोपी खुद ही थाने पहुंचा. पीड़ित बसंतलाल ने बताया कि आरोपी के थाने पर पहुंचने के बाद थानाध्यक्ष विद्यासागर पाल ने आरोपी से कहा कि थाने में ही स्थित मंदिर में शिवलिंग पकड़ कर वह कसम खाओ कि  वह शराब नहीं पिएगा. वह इस तरह की हरकत नहीं करेगा. आरोपी ने शिवलिंग पड़कर कसम खाई. इसके बाद थानाध्यक्ष ने दोनो पक्षों के समझौता करा दिया.

ये भी पढ़ें: UP News: सब्ज़ी बेचने गई नाबालिग बेटी से सौतेले पिता ने किया रेप, मां की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार

वहीं एएसपी ने घटना का होना तो बताया और कहा कि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है. मंदिर में शिवलिंग से कसम खिलाने के मामले को उन्होंने नकार दिया. उन्होंने कहा कि इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है.

.Tags: Hardoi News, Latest viral video, UP newsFIRST PUBLISHED : October 10, 2023, 16:44 IST



Source link