हाइलाइट्स अयोध्या नगरी के घाटों पर कुल मिलाकर 24 लाख दीपक जलाए जाएंगे.21 लाख से अधिक दीपक एक साथ जलने का रिकॉर्ड बनाया जाएगा.तकरीबन 25 हजार वॉलेंटियर्स लाखों दीपों को रोशन करेंगे.अयोध्या. भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या नगरी दीपोत्सव पर जगमगा उठेगी. अयोध्या में 7 वां दीपोत्सव बेहद खास होने वाला है. इसमें राम की पैड़ी के 51 घाटों पर 24 लाख दीपक जलाए जाएंगे और 21 लाख से अधिक दीपक एक साथ जलने का नया कीर्तिमान बनाया जाएगा. 25 हजार वॉलेंटियर्स मिलकर दीपों को रोशन करेंगे. इसके साथ ही लेजर शो और ड्रोन शो के जरिए श्री राम के जीवन चरित्र के प्रदर्शन की व्यवस्था की जा रही है.
इस बार का दीपोत्सव अयोध्या के लिए सातवां दीपोत्सव होगा. यूपी की योगी सरकार बनने के बाद 2017 में राम की पैड़ी पर शुरू हुआ दीपोत्सव कार्यक्रम एक साथ दीपों के जलने को लेकर लगातार नया कीर्तिमान बना रहा है. हर बार अपने पिछले कीर्तिमान को तोड़ रहा है. अयोध्या में पहले दीपोत्सव के समय 1,80,000 दीपक एक साथ जलाकर रिकॉर्ड बनाया गया था. इसके बाद साल 2018 में 3,01,152, साल 2015 में 5,50,000, साल 2020 में 5,51,000, साल 2021 में 7,50,000, साल 2022 में 15,76,000 दीपक एक साथ जलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नया कीर्तिमान दर्ज किया गया था. इस बार यह कीर्तिमान भी टूटने वाला है. क्योंकि इस बार 21 लाख से अधिक दीपक एक साथ जलाने का नया कीर्तिमान बनाने की तैयारी है.
25 हजार वॉलेंटियर्स दीपों को करेंगे रोशनदीपोत्सव कार्यक्रम के लिए स्कूल-कॉलेज के छात्रों और शिक्षकों की मदद ली जा रही है. वहीं कई स्वयंसेवी संस्थाओं को भी इस मुहिम में जोड़ा जा रहा है. इसलिए राम की पैड़ी पर दीपक जलाने का नया कीर्तिमान बनाने के लिए लगभग 25 हजार वॉलिंटियर्स की मदद ली जा रही है. अयोध्या में राम की पैड़ी पर दीपो की संख्या बढ़ रही है, तो दीपकों के जलने का क्षेत्र विस्तार भी हो रहा है. दीपों के जलने का यह सिलसिला इस बार लक्ष्मण घाट के पहले बने गुप्तारघाट बंधा मार्ग से शुरू होगा और चौधरी चरण सिंह घाट तक पूरा क्षेत्र दीपकों से जगमगाता दिखाई देगा.
लेजर शो के जरिए दिखेंगे भगवान राम के जीवन वृतांतअयोध्या के प्राचीन कुंड, सरोवरों और परिक्रमा मार्ग के प्रमुख स्थानों पर भी दीपक जलाए जाएंगे. इसके लिए जन सहयोग भी लिया जाएगा. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दीपक जलाने से होगी और उसके बाद हजारों वॉलेंटियर युवक-युवतियां दीपक जलाकर कुछ मिनट में ही सरयू के लंबे घाट को रोशन कर अयोध्या के नए कीर्तिमान का हिस्सा हो जाएंगे. इस दौरान ड्रोन कैमरे की मदद से हवाई शो और लेजर शो के जरिए धार्मिक ग्रंथों के अनुसार भगवान राम के जीवन से जुड़े वृत्तांत को शानदार तरीके से प्रस्तुत किया जाएगा.
.Tags: Ayodhya Mandir, Dharma Aastha, UP newsFIRST PUBLISHED : October 10, 2023, 12:42 IST
Source link