अभिषेक माथुर/हापुड़. उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बेटियों के हाथ पीले किए जाने हैं. इसके लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं. करीब 250 बेटियों के हाथ पीले करने के लिए शुभ मुहूर्त का इंतजार किया जा रहा है. संभावना है कि नवंबर माह तक शादी की तैयारियां पूरी हो जाएगी.
हापुड़ के जिला समाज कल्याण अधिकारी शिवकुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. इसमें करीब दो लाख रूपये की वार्षिक आय वाले परिवारों को लाभ दिया जाएगा. इस बार योजना की पारदर्शिता को लेकर ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन कर दिया गया है. ऑनलाइन आवेदन करने के तीन दिन के अंदर ही पोर्टल पर आवेदन का सत्यापन किया जाएगा.
जानिए शादी के लिए और क्या है शर्त?जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विवाह का कार्ड, आय का प्रमाण पत्र, बैंक एकाउंट की जानकारी, वर-वधु का आधार कार्ड मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. इसके बाद विभाग द्वारा सत्यापन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में विकास खंड कार्यालय, जबकि शहरी क्षेत्र में नगर पालिका परिषद को आवेदन प्रेषित किया जाएगा. यहां तीन दिन के अंदर सत्यापन की रिपोर्ट ऑनलाइन ही समाज कल्याण विभाग को देनी होगी. शादी अनुदान में किसी तरह का कोई घोटाला न हो, इसके लिए अब आवेदनों की स्वीकृति जिलाधिकारी और सीडीओ के माध्यम से की जाएगी. यहां से स्वीकृति होने के बाद ही अनुदान की प्रक्रिया पूरी होगी.
ये मिल रहा सामानजिला समाज कल्याण अधिकारी शिव कुमार ने बताया कि नवंबर माह में करीब चार से पांच मुहूर्त में करीब 250 बेटियों के हाथ पीले किये जाने हैं. शादी के दौरान बेटियों को 51 हजार रूपये की राशि दी जा रही है. साथ ही उन्हें साड़ी, ब्लाउज, पेटिकोट, चुनरी, पेंट शर्ट का कपड़ा, चांदी की बिछिया 10 ग्राम, पायल 30 ग्राम, स्टील डिनर सेट 8 किलोग्राम, प्रेशर कुकर पांच लीटर, ब्रांडेड ट्रॉली बैग, सिंगारदानी, दीवार घड़ी आदि दी जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक शादी के आयोजन पर छह हजार रूपये खर्च किये जाएंगे.
.Tags: Hapur News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 22:57 IST
Source link