World Cup 2023 में न्यूजीलैंड की लगातार दूसरी जीत, इंग्लैंड के बाद नीदरलैंड्स को भी धोया

admin

alt



World Cup 2023: न्यूजीलैंड की टीम ने भारत में जारी ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है. सोमवार को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप मैच में न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड्स को 99 रनों से मात दे दी. वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड की यह लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले कीवी टीम ने 5 अक्टूबर को खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के पहले ही मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 9 विकेट से रौंदा था. नीदरलैंड्स के खिलाफ भी न्यूजीलैंड ने गजब की फॉर्म दिखाई है. 
वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड की लगातार दूसरी जीतसोमवार को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 7 विकेट पर 322 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए विल यंग ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए. कप्तान टॉम लाथम ने 53 रन बनाए और रचिन रविंद्र ने 51 रन की पारी खेली. डेवोन कॉनवे ने 32 रन और मिशेल सेंटनर ने नाबाद 36 रनों का योगदान दिया. जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 46.3 ओवर में 223 रन पर ही ऑलआउट हो गई और न्यूजीलैंड ने मैच जीत लिया. न्यूजीलैंड की तरफ से स्पिनर मिचेल सेंटनर ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. मैट हेनरी ने 3 विकेट और रचिन रवींद्र ने 1 विकेट लिए. नीदरलैंड्स के लिए कॉलिन एकरमैन ने सबसे ज्यादा 69 रन बनाए. नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 30 रन की पारी खेली.   न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड को 323 रन का लक्ष्य दिया
विल यंग, रचिन रविंद्र और टॉम लाथम के अर्धशतक से न्यूजीलैंड ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में सोमवार को नीदरलैंड के खिलाफ सात विकेट पर 322 रन बनाए. टॉस हार बल्लेबाजी करने उतरे न्यूजीलैंड ने यंग (80 गेंद में 70 रन) और रविंद्र (51 गेंद में 51 रन) के बीच दूसरे विकेट की 77 रन की साझेदारी से अच्छा मंच तैयार किया. कप्तान टॉम लाथम ने अंत में 46 गेंद में 53 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया. नीदरलैंड के गेंदबाजों ने हालांकि धीमी पिच पर अपनी गेंदबाजी से प्रभावित भी किया.
शुरुआत में नीदरलैंड के गेंदबाजों ने लगातार 3 मेडन ओवर डाले
पारी की शुरुआत में ही नीदरलैंड के गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों को लगातार तीन मेडन ओवर डाले. यंग ने चौथे ओवर में रेयान क्लेन पर दो चौके जड़कर न्यूजीलैंड का खाता खोला. डेवोन कॉनवे (32) ने क्लेन के साथ गेंदबाजी का आगाज करने वाले स्पिनर आर्यन दत्त पर लांग ऑन पर छक्का मारा. कॉनवे हालांकि रन गति बढ़ाने के प्रयास में बाएं हाथ के स्पिनर रोलोफ वान डेर मर्व (56 रन पर दो विकेट) की गेंद पर बास डी लीडे को कैच दे बैठे जिससे पहले विकेट की 67 रन की साझेदारी का अंत हुआ.
रविंद्र और यंग ने इसके बाद पारी को संभाला
इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में शतक जड़ने वाले रविंद्र और यंग ने इसके बाद पारी को संभाला. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज अच्छी लय में दिखे लेकिन नीदरलैंड के गेंदबाज भी रन गति पर अंकुश लगाने में सफल रहे. यंग और रविंद्र हालांकि अर्धशतक पूरे करने के बाद क्रमश: पॉल वान मीकेरन (59 रन पर दो विकेट) और वान डेर मर्व का शिकार बने. यंग ने वान मीकेरन की गेंद को पुल करने की कोशिश में बास डी लीडे को कैच थमाया जबकि रविंद्र विकेटकीपर स्कॉट एडवर्ड्स को कैच दे बैठे. 
न्यूजीलैंड अंतिम तीन ओवर में 50 रन जोड़ने में सफल रहा
लाथम और डेरिल मिशेल (47 गेंद में 48 रन) ने चौथे विकेट के लिए 53 रन जोड़कर रन गति में इजाफा किया. लाथम जब अर्धशतक पूरा करने के बाद दत्त की गेंद पर स्टंप होकर सातवें बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौटे तो टीम का स्कोर 49वें ओवर में 293 रन था. मिशेल सेंटनर ने 17 गेंद में नाबाद 36 रन की पारी खेली जिससे न्यूजीलैंड अंतिम तीन ओवर में 50 रन जोड़ने में सफल रहा.



Source link