रजत भट्ट/गोरखपुर: गोरखपुर का रामगढ़ ताल एक ऐसी है जगह जहां हर किसी को जाना बेहद पसंद है. चाहे शहर के लोग हो या शहर में घूमने आए बाहर के टूरिस्ट इन सभी के लिए, एक अच्छा स्पॉट घूमने खाने के लिए रामगढ़ ताल बनता जा रहा है. पिछले कुछ समय से यहां पर टूरिस्ट की जबरदस्त भीड़ होती है और शहर के लोग भी इसका खूब आनंद उठा रहे हैं. वहीं GDA की ओर से लगातार यहां की सुविधाओं को भी बढ़ाया जा रहा है. जिससे इसे टूरिस्ट हब बनाया जा सके और अब वैसा ही होता नजर आ रहा है.
शहर के तारामंडल में मौजूद रामगढ़ ताल टूरिस्ट के लिए जबरदस्त प्लेस है. यहां पर घूमने फिरने की सारी सुविधा मौजूद है और भी कई नए काम किया जा रहे हैं. जिसके जरिए टूरिस्ट को आकर्षित किया जा सकें और यहां की टूरिज्म एक्टिविटी को बढ़ावा दिया जा सकें. वहीं GDA वीसी आनंद वर्धन द्वारा निरीक्षण में रामगढ़ ताल में ऐसी जगह तलाश की जा रही है. जहां जल्द ही आइलैंड भी विकसित किया जा सके. इस आईलैंड के विकसित होने से टूरिस्ट का आकर्षण यहां बढ़ेगा. साथ यहां और भी कई तरह की एक्टिविटी टूरिस्ट के लिए शुरू की जाएगी.
टूरिस्ट यहां ले सकते हैं मजा
शहर में मौजूद रामगढ़ ताल की सुविधाओं को लगातार बढ़ाया जा रहा है. वहीं अब नवरात्र में टूरिस्ट के लिए रामगढ़ ताल में क्रूज चलने लगेगा जिसकी सवारी शहर वासी और बाहर से आए लोग करेंगे. इसके साथ ही जल्द यहां हर्बल पार्क बनकर तैयार हो जाएगा. जिसमें पाथ वे होगा साथ ही कई तरह के आयुर्वेदिक पेड़ पौधे यहां मौजूद रहेंगे. वहीं कुछ दिनों में ही टूरिस्ट के लिए रामगढ़ ताल में वॉटर स्पोर्ट्स भी शुरू कर दिया जाएगा. जिसके जरिए पैराग्लाइडिंग और कई तरह के स्पोर्ट्स एक्टिविटी यहां टूरिस्ट कर सकेंगे.
.Tags: Best tourist spot, Gorakhpur news, Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 15:11 IST
Source link