World Cup 2023, India vs Australia Live Updates: वर्ल्ड कप 2023 के 5वें मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने हैं. दोनों टीमें इस मुकाबले के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही हैं. यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम(चेपॉक) में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. अभी तक हुए मुकाबलों के आधार पर टूर्नामेंट की अंकतालिका देखें तो न्यूजीलैंड की टीम 2 अंकों के साथ पहले पायदान पर है. इसके बाद क्रमश: 2-2 अंकों के साथ साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और बांग्लादेश हैं. एक तरफ भारतीय टीम जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेगी. वहीं, दूसरी तरफ पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया इतनी आसानी से हार मानने वाले नहीं है.
भारतीय टीम का वर्ल्ड कप स्क्वॉडरोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर.