अखंड प्रताप सिंह/कानपुर. उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए एक अच्छी खबर है. उन्हें कृषि की नई तकनीकियों नई फसलों और टेक्नोलॉजी के बारे में जानने के लिए एक सुनहरा मौका मिला है. कानपुर में अखिल भारतीय कृषि मेला का आयोजन किया जा रहा है. दरअसल, कानपुर के कृषि विश्वविद्यालय में 8 अक्टूबर से किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है. यह मेल 3 दिन तक चलेगा.
8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में इसका आयोजन किया जा रहा है. 3 साल पहले भी कानपुर में कृषि विश्वविद्यालय में इस मेले का आयोजन किया गया था. अब एक बार फिर से अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. इसमें पूरे प्रदेश से लगभग 10000 से अधिक किसानों के आने की उम्मीद है. यहां पर किसान कृषि तकनीक के बारे में जान सकेंगे.
आधुनिक तकनीकी से रूबरू होंगे किसानकानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह ने बताया कि 8 अक्टूबर से यह अखिल भारतीय किसान मेला शुरू हो रहा है जो 10 अक्टूबर तक चलेगा. इस मेले में 100 से अधिक स्टाल लगाए जाएंगे. इन स्टॉल पर किसानों के लिए नई-नई कृषि तकनीकों और नई फसलों की जानकारी की जानकारी दी जाएगी.
15000 किसानों को किया गया आमंत्रितइस किसान मेले में पूरे प्रदेश भर से किसानों को आमंत्रित किया गया है. जिसमें लगभग 15000 किसानों के आने की उम्मीद जताई जा रही है. इतना ही नहीं यह मेला बेहद खास होने वाला है क्योंकि यह 3 साल बाद आयोजित किया जा रहा है. इसमें देश ही नहीं बल्कि रूस के राजदूत से भी कृषि काउंसलर इस मेले में शामिल होने के लिए आ रहे हैं.
.Tags: Kanpur news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : October 7, 2023, 22:52 IST
Source link