Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 के क्रिकेट सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया और बांग्लादेश की भिड़ंत है. टीम इंडिया के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़(Ruturaj Gaikwad) ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. मुकाबला झेजियांग प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय क्रिकेट मैदान पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत के 28 साल के एक खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौका मिल गया है.
इस भारतीय खिलाड़ी की खुली किस्मतटीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट में गेंदबाजी ऑलराउंडर शाहबाज अहमद(shahbaz ahmed) को डेब्यू करने का मौका मिल गया है. बांग्लादेश के खिलाफ इस सेमीफाइनल मैच में उन्हें प्लेइंग-11 में जगह मिल गई है. बता दें कि उन्होंने इससे पहले टीम इंडिया के लिए वनडे में डेब्यू किया है. शाहबाज भारत के लिए अब तक 3 वनडे मैच ही खेल पाए हैं. इन मुकाबलों में उनके नाम 3 विकेट हैं.
आईपीएल में ऐसा रहा है प्रदर्शन
स्लो लेफ्ट आर्म गेंदबाजी ऑलराउंडर शाहबाज अहमद का आईपीएल(इंडियन प्रीमियर लीग) में भी अच्छा-खासा अनुभव रहा है. शाहबाज ने अब तक 39 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें वह सिर्फ 14 विकेट ही झटकने में कामयाब हो सके हैं. वहीं, बल्लेबाजी करते हुए वह इतने ही मैचों में 321 रन बनाने में सफल हुए हैं. इसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 45 रन रहा है.
दोनों टीमों को प्लेइंग-11
भारत: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अर्शदीप सिंह.
बांग्लादेश: परवेज हुसैन इमोन, महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, सैफ हसन (कप्तान), अफीफ हुसैन, शहादत हुसैन, जेकर अली (विकेटकीपर), रकीबुल हसन, मृत्युंजय चौधरी, हसन मुराद, रिपन मोंडोल.