सौरभ वर्मा/रायबरेली. प्रदेश सरकार लगातार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित कर रही है. जिससे लाभान्वित होकर किसान अपनी आय बढ़ा सके. सरकार के इस सपने को पूरा करने में किसान भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी कड़ी में रायबरेली जनपद के ऊंचाहार तहसील अंतर्गत बरसाना गांव के प्रगतिशील किसान राम गोपाल सिंह चंदेल उद्यानिक खेती करके अच्छी आमदनी कर रहे है.
प्रगतिशील किसान रामगोपाल सिंह चंदेल ने विदेशों में पैदा होने वाले फल ड्रैगन फ्रूट की खेती शुरू की है. इसके पौधे के बलुई दोमट मिट्टी अत्यधिक उपयोगी है. जिसका पूरा लाभ उठाने के लिए उन्होंने वियतनाम और थाईलैंड के ड्रैगन फ्रूट की खेती की शुरुआत कर दी है.फलों को सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है. इसी तरह, ड्रैगन फ्रूट के सेवन से आपकी हेल्थ को काफी फायदा मिलता है. डायबिटीज को कंट्रोल करने में यह मददगार होता है.
किसानों से सीखा खेती करने के तरीकेकिसान रामगोपाल सिंह चंदेल के मुताबिक उन्होंने ड्रैगन फ्रूट की खेती के बारे में तो खूब सुना था उनके मन में जिज्ञासा हुई क्यों ना अपने यहां भी इसकी खेती की जाए. परंतु ड्रैगन फ्रूट की खेती करने के तरीके के बारे में कम जानकारी थी तो उन्होंने बाराबंकी और मिर्जापुर के किसानों से संपर्क किया. जो ड्रैगन फ्रूट की खेती कर रहे थे. वहां के किसानों से मिलकर इन्होंने उनकी फसल देखी और पैदावार के तरीके के बारे में भी उनसे कई जानकारियां ली.
सिंचाई भी कम करनी पड़ती हैकिसान रामगोपाल सिंह चंदेल में बताया कि इसकी खेती करने में पानी की भी काम जरूरत होती है. इसमें रोग भी लगने का खतरा नहीं रहता है. पौधा आरोपित करने के डेढ़ वर्ष बाद फल देना शुरू कर देता है. उन्होंने बताया कि जयपुर जनपद से 1000 पौधे लाकर मार्च महीने में आधा एकड़ जमीन में एक पिलर के सहारे रोपा किया था. एक बार पौधा रोपित होने के बाद 20-25 तक फल देता है. अभी आधा एकड़ पर शुरुआत की है आगे इसे वृहद पैमाने पर करने की तैयारी है.
बिक्री में नहीं होती कोई समस्याजिला उद्यान अधिकारी रायबरेली केशव राम चौधरी ने बताया कि ड्रैगन फ्रूट मेंएनर्जी की प्रचुर मात्रा होने के कारण यह फल लखनऊ ,प्रयागराज, कानपुर समेत अन्य जनपदों में अच्छे दामों में आसानी से बिक जाता है. इसमें किसान को चार से 5 लाख रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से आमदनी होती है.
.Tags: Farming, Local18FIRST PUBLISHED : October 5, 2023, 15:53 IST
Source link