विशाल झा/ गाजियाबाद: अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद जॉब के लिए अक्सर युवाओं को इधर-उधर भटकते देखा जाता है. हालांकि कॉलेज स्तरीय प्लेसमेंट होते हैं लेकिन सभी बच्चों को बेहतर नौकरी मिल जाए यह संभव नहीं होता पाता है. ऐसे में आज का डिजिटल युग ऐसे सभी युवाओं के लिए एक बेहतर मौका देते हुए नजर आ रहा है. लिहाजा कॉलेज प्लेसमेंट को लेकर भी अब चिंता का विषय नहीं रहा.
दरअसल मौजूदा समय में छात्र खुद को ऑनलाइन प्लेसमेंट के लिए ऑनलाइन की मदद से ही खुद को तैयार कर रहे हैं. इसके लिए नौकरी के इंटरव्यू क्रैक करने की टिप्स हों या फिर एक पावरफुल प्रेजेंटेशन,दोनों ही इंटरनेट के माध्यम से सीख रहे हैं. प्लेसमेंट की तैयारी के लिए इन दोनों छात्र प्रेपइंस्टा नामक वेबसाइट को ज्यादा देख रहे हैं.
युवाओं में ऑनलाइन प्लेसमेंट का क्रेजयुवाओं को ऑनलाइन ही प्लेसमेंट और उसके लिए टिप्स के लिए बढ़ते क्रेज को देखते हुए हाल में ही द्रोणाचार्य ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन ने प्रेपइंस्टा के साथ साझेदारी की है. जिसमें द्रोणाचार्य ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में पढ़ने वाले लगभग 20 हजार से अधिक छात्रों को स्किल अपग्रेड करने में सहायता मिलेगी. इन छात्रों को प्रेपइंस्टा के प्राइम और नार्मल प्लेटफॉर्म तक पूर्ण पहुंच प्रदान की जाएगी. इन दोनों प्लेटफार्म पर छात्रों के लिए इंटरव्यू संबंधित मॉक टेस्ट और वीडियो मटेरियल सहित कई प्रकार की जब नॉलेज मटेरियल उपलब्ध होती है. इसके अलावा इन छात्रों को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भी इंडस्ट्री में चलने वाली नई नौकरियों के अपडेट भी आसानी से मिल सकेंगे.
रोजगार क्षमता को बढ़ाने का कार्यप्रेपइंस्टा के सह-संस्थापक और सीएमओ श्री मनीष अग्रवाल ने लोकल 18 से कहा की अब छात्रों को प्रासंगिक उद्योग-विशिष्ट पाठ्यक्रमों तक पहुंच प्राप्त होगी, जिससे वे प्रतिस्पर्धी बन नौकरी के लिए महत्वपूर्ण कौशल के साथ सशक्त होंगे. इसके अलावा, प्लेसमेंट की तैयारी के लिए हमारा समर्पित समर्थन, विस्तृत प्रदर्शन विश्लेषण टूल के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करेगा कि छात्र कैरियर के अवसरों के लिए अच्छी तरह से तैयार है.
अच्छी नौकरी के लिए मेंटली रूप से हो तैयारयह पहल न केवल छात्रों की रोजगार क्षमता को बढ़ाती है, बल्कि इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्हें भविष्य की सफलता के लिए आवश्यक उन्नत उपकरणों से लैस करके संस्थान की स्थिति को भी मजबूत करती है. वहीं द्रोणाचार्य कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग और द्रोणाचार्य ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट की प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल की प्रमुख ने लोकल को बताया की अपना कोर्स खत्म होने के बाद बच्चों के मन में सबसे बड़ी चिंता अच्छी नौकरी पाने की होती है,.लेकिन कई बार बच्चे अच्छी नौकरी पाने के लिए मेंटली रूप से प्रिपेयर नहीं होते है. ऐसे में अब प्रेप इंस्टा की मदद से उन बच्चों को नौकरी के लिए सशक्त बनाया जाएगा और उन्हें इंटरव्यू में आने वाली चुनौतियों से निबटने के तरीके भी बताए जाएंगे.
.Tags: Ghaziabad News, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : October 4, 2023, 21:07 IST
Source link