पीयूष शर्मा/मुरादाबादः मुरादाबाद में पीतल के विभिन्न उत्पादों के साथ-साथ पीतल की ज्वेलरी भी मिलती है, जो देखने में किसी सोने से काम नहीं लगती है. इस ज्वेलरी को महिलाएं काफी पसंद करती हैं, और इसके साथ ही यह ज्वेलरी बहुत ही किफायती दाम पर उपलब्ध है. पीतल की ज्वेलरी में महिलाओं के सजने-सवरने की सभी प्रकार की आभूषण शामिल है.
पक्का बाघ स्थित दुकान के मालिक अब्दुल मलिक ने बताया कि हमारे पास ज्यादातर पीतल की ज्वेलरी उपलब्ध है, जिसमें कड़े, दुल्हन सेट, रानी हार, चोकर, गले का सेट, सब पहली गुणवत्ता में उपलब्ध है. इसके साथ ही यह सभी ज्वेलरी पीतल में है. ये सभी आइटम बहुत ही महंगी नहीं हैं, मात्र 50 रुपये से शुरू होकर 100 से लेकर डेढ़ सौ रुपये तक कीमत में उपलब्ध हैं, वहीं 200 तक की कीमत के बहुत अच्छे-अच्छे हार, पेंडल, दुल्हन सेट, रानी हार, सहित सभी चीजें भी उपलब्ध हैं.
बिल्कुल सोने जैसी लगती है पीतल की ज्वेलरीउन्होंने बताया कि हमारी दुकान पर मुरादाबाद ही नहीं बल्कि आसपास से भी लोग आते हैं. हमारे यहां पीतल की ज्वेलरी बहुत ही अच्छी क्वालिटी में उपलब्ध है, जो महिलाओं को काफी पसंद आती है. यही वजह है कि दूर-दराज से लोग इस मार्केट में ज्वेलरी खरीदने आते हैं. इसके साथ ही वर्तमान स्थिति की बात करें तो पीतल की ज्वेलरी का क्रेज बढ़ रहा है. दुकान पर उपलब्ध ज्वेलरी पीतल की है, लेकिन देखने में बिल्कुल सोने से काम नहीं लगती है. हम इसे सोने की फर्स्ट कॉपी भी कहते हैं. फिलहाल मार्केट की हालत डाउन चल रही है, लेकिन आने वाले दिनों में ठीक-ठाक बिक्री होने की संभावना है.
.Tags: Latest hindi news, Local18, Moradabad News, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : October 4, 2023, 13:54 IST
Source link