Team India Wicketkeeper in World Cup : भारत इस बार वनडे वर्ल्ड कप (World Cup-2023) की मेजबानी कर रहा है. इस आईसीसी टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होगा. सभी 10 टीमों के खिलाड़ी इसके लिए कड़ी तैयारियों में जुटे हैं. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का विकेटकीपर कौन होगा, ये सवाल कुछ फैंस के मन में जरूर चल रहा होगा. इस बीच टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने बड़ी बात कही है.
प्रैक्टिस मैच मिलने से खुशभारतीय कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को संतोष है कि चोट के बाद वापसी करने वाले पेसर जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को अगले सप्ताह शुरू हो रहे वनडे वर्ल्ड कप से पहले प्रैक्टिस मैच मिल गया. कमर की तकलीफ के कारण लंबे समय तक बाहर रहे बुमराह ने मोहाली और राजकोट में 10-10 ओवर गेंदबाजी की. तीसरे वनडे में वह हालांकि महंगे साबित हुए. पिछले महीने आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से उन्होंने मैदान पर वापसी की.
अय्यर ने इंदौर में जड़ा शतक
बुमराह ने श्रीलंका में एशिया कप भी खेला था. वहीं, श्रेयस अय्यर ने भी मैदान पर शानदार अंदाज में वापसी की. उन्होंने इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में शतक जमाया और राजकोट में 48 रन बनाए. राहुल ने दो अर्धशतक लगाने के साथ उम्दा विकेटकीपिंग भी की. द्रविड़ ने तीसरे मैच के बाद कहा ,‘इन सभी के लिए मैच टाइम बहुत महत्वपूर्ण था और यह अच्छी बात है कि उन्हें यह मिला. जस्सी (बुमराह) ने 2 मैचों में पूरे 10 ओवर डाले. सिराज ने भी वापसी करके गेंदबाजी की. अश्विन को इस तरह गेंदबाजी करते देखना अच्छा लगा.’
विकेटकीपर की तारीफ
इस बीच राहुल द्रविड़ ने केएल राहुल (KL Rahul) की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘केएल ने पूरे 50 ओवर विकेटकीपिंग की और अच्छी बल्लेबाजी भी की. श्रेयस ने कुछ अच्छी पारियां खेली. हमें लगातार सुधार करते हुए विश्व कप में इस लय को कायम रखना है.’ ऐसा पक्का माना जा रहा है कि राहुल ही वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालेंगे. राहुल ने बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया है. करियर में अभी तक 61 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने वाले राहुल ने इस फॉर्मेट में 2291 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक शामिल हैं.