अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊः केक, पेस्ट्री और आइसक्रीम के साथ चॉकलेट का मजा लेना हो तो अब लखनऊ की महंगी बेकरी की दुकानें ही ऑप्शन नहीं हैं. क्योंकि, गोमती नगर की 1090 पर चल रही चटोरी गली में एक नया स्वाद आ गया है. इसका नाम है रोचर्स, जहां पर आप सिर्फ 29 रुपए में केक के साथ आइसक्रीम का मजा ले सकते हैं. यह लखनऊ की चलती फिरती बेकरी है.
इस स्टॉल को देखने पर पहले तो लगेगा कि यह कोई आइसक्रीम का ठेला है, लेकिन जब आप पास जाते हैं तो आपको वहां मिलता है ब्राउनी विद आइसक्रीम, चॉकलेट डोनट्स, कुकीज एंड आइसक्रीम बटरस्कॉच के साथ ही चॉकलेट हेज़लनट कप जो एकदम फ्रेश और इतना सॉफ्ट होता है कि मुंह में जाते ही घुल जाता है. इनके यहां सबसे सस्ता कुकीज एंड आइसक्रीम है. इसके बाद बाकी के आइटम 89 रुपए के अंदर हैं.
रोज हो रही 3000 की कमाईलखनऊ के युवाओं को यह बहुत पसंद आ रहा है. यही वजह है कि एक दिन में तीन हजार रुपए की कमाई जेपी वर्मा कर लेते हैं. जेपी वर्मा इस पूरे स्टॉल को संभालते हैं. आइसक्रीम पर बेकरी की दुकान कभी किसी ने नहीं देखी थी. यही वजह है कि पहले लोग समझते हैं कि वह आइसक्रीम बेच रहे हैं, लेकिन जब पास आते हैं, देखते हैं कि यह पूरी बेकरी है तो लोग खरीदते हैं, खाते हैं और फिर बार-बार आते हैं.
नोट कर लें लोकेशन और टाइमिंगअगर आप भी इसका स्वाद लेना चाहते हैं तो पहुंच जाइए गोमती नगर की 1090 स्थित चटोरी गली में, रोजाना शाम 6:00 बजे से लेकर रात 11:30 बजे तक आप इसका स्वाद ले सकते हैं.
.Tags: Food 18, Local18, Lucknow news, Street FoodFIRST PUBLISHED : September 28, 2023, 16:22 IST
Source link