IND vs AUS, 3rd ODI: राजकोट में खेले गए तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 66 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. भारत हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज को 2-1 से जीतने में कामयाब रहा है. राजकोट में खेले गए तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए. विराट कोहली ने 56 रनों की पारी खेली. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस दौरान वनडे क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड्स ध्वस्त किए हैं.
1. रोहित शर्मा ने पूरे किए 550 छक्के राजकोट में खेले गए तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए. रोहित शर्मा ने इस दौरान 6 छक्के और 5 चौके जमाए. रोहित शर्मा ने इसी के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 551 छक्के पूरे कर लिए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में 550 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले रोहित शर्मा दुनिया के केवल दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं. वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 553 छक्के जमाए हैं.
2. कोहली ने वनडे क्रिकेट में तोड़ा पोंटिंग का महारिकॉर्ड
राजकोट में खेले गए तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में विराट कोहली ने 56 रनों की पारी खेली. भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इसी के साथ ही वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का महारिकॉर्ड तोड़ दिया है. विराट कोहली ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 113 बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने का कमाल कर दिखाया है. विराट कोहली ने इस मामले में रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है. रिकी पोंटिंग ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 112 बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है. सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 145 बार ये कमाल किया है.
3. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में लंबी छलांग लगाई है. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में 2332 रन पूरे कर लिए हैं. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में 2228 रन पूरे कर लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में 3077 रन बनाए हैं.