हाइलाइट्सकांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनाव लड़ने की अटकलें तेजप्रियंका गांधी को फूलपुर से चुनाव लड़ने को लेकर नेताओं द्वारा पोस्टर जारीप्रयागराज. प्रयागराज की ऐतिहासिक फूलपुर लोकसभा सीट को लेकर 2024 का संग्राम दिलचस्प होता जा रहा है. फूलपुर लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन में शामिल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चुनाव लड़ने की चर्चाओं के बाद अब कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई है. फूलपुर लोकसभा सीट से एक बार फिर से कांग्रेस नेताओं ने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को चुनाव लड़ने की मांग तेज कर दी है. प्रियंका गांधी वाड्रा को फूलपुर से चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस के कुछ स्थानीय नेताओं द्वारा पोस्टर भी जारी किए गया है. पोस्टर में लिखा है ‘उम्मीद की आंधी प्रियंका गांधी.’
दावा किया जा रहा है कि यह पोस्टर कांग्रेस में कराए गए आंतरिक सर्वे के बाद कांग्रेस नेताओं की ओर से लगाए गए हैं. अल्पसंख्यक कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अरशद अली और पिछड़ा वर्ग के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हसीन की ओर से जारी किए गये पोस्टर को लेकर सियासी गलियारे में चर्चाएं तेज हो गई हैं. वहीं सोशल मीडिया पर भी कांग्रेस नेताओं का यह पोस्टर वायरल हो रहा है. इसके साथ ही शहर में कई स्थानों पर भी यह पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर को लेकर अगर बात करें तो पोस्टर में फूलपुर का माइलस्टोन दिखाया गया है, जिसमें फूलपुर जीरो लिखा हुआ है. इसके साथ ही पोस्टर में देश के पहले प्रधानमंत्री और फूलपुर सीट से सांसद रहे पंडित जवाहरलाल नेहरू और देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राहुल गांधी की भी तस्वीर पोस्टर में लगाई गई है.
पोस्टर लगाने वाले नेताओं की भी इसमें तस्वीर मौजूद है. हालांकि प्रियंका गांधी वाड्रा फूलपुर से चुनाव लड़ेंगी कि नहीं यह तो पार्टी हाई कमान को ही तय करना है, लेकिन इसके पहले भी प्रियंका गांधी वाड्रा को फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने की मांग उठती रही है. 2019 के लोकसभा चुनाव के पहले भी प्रियंका गांधी वाड्रा को फूलपुर से चुनाव लड़ाए जाने की मांग कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोर-शोर से उठाया था.
.Tags: Allahabad news, Priyanka gandhiFIRST PUBLISHED : September 27, 2023, 15:55 IST
Source link