इस बार अयोध्या दीपोत्सव में टूटेंगे सभी रिकॉर्ड! 25 हजार वालंटियर को मिला ये लक्ष्य

admin

इस बार अयोध्या दीपोत्सव में टूटेंगे सभी रिकॉर्ड! 25 हजार वालंटियर को मिला ये लक्ष्य



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आगामी दीपोत्सव को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है. इस बार अयोध्या के राम की पैड़ी पर 24 लाख दीपक जलाए जाएंगे. जिसको लेकर अवध विश्वविद्यालय के 25000 वॉलिंटियर तैयार किए जा रहे हैं. बीते 7 वर्षों से अवध विश्वविद्यालय के वालंटियर राम की पैड़ी पर दीपोत्सव के दौरान नया कीर्तिमान स्थापित करते हैं. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर संयोजकों, सह-संयोजकों एवं अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. जिसमें अयोध्या के दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर खाका खीचा.

कुलपति प्रो0 गोयल ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा उत्तर प्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन के समन्वय में तैयारियों में तेजी लाना शुरू कर दिया है. राम की पैड़ी पर शासन द्वारा 11 नवम्बर को 21 लाख दीए जलाने के लिए स्वयंसेवकों की तैनाती पर कार्य शुरू कर दिया गया है. इस सम्बन्ध में विश्वविद्यालय ने आवासीय परिसर, सम्बद्ध महाविद्यालयों एवं इण्टर कालेजों के प्राचार्यो से घाट समन्वयक एवं स्वयंसेवकों की सूची मांगी जा रही है.

बनेगा वर्ल्ड रिकार्डकुलपति ने बताया कि राम की पैड़ी के सभी घाटों एवं चैधरी चरण सिंह घाट के सभी चिन्हित स्थानों पर 24 लाख दीए 25 हजार स्वयंसेवकों की मदद से बिछाये जायेंगे. उन्होंने बताया कि दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए 21 समितियां बना दी गई. सभी समिति एक दूसरे से सामंजस्य बनाते हुए पिछला रिकार्ड तोड़कर गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करेंगी.
.Tags: Ayodhya, Ayodhya Deepotsav, Local18, Yogi Sarkar DeepotsavFIRST PUBLISHED : September 26, 2023, 18:41 IST



Source link