धीर राजपूत/फिरोजाबाद. फिरोजाबाद में एक किसान जैविक खेती से मालामाल हो रहा है. किसान ने अपने कई बीघा खेतों में मौसमी की पौध लगाई हुई है जिससे अब उसे अच्छी पैदावार हो रही है. किसान ने पहले नागपुर से पौध लाकर उसका ट्रायल किया और फिर बाद में अपने खेतों में पौध की रोपाई की है. जिससे मौसमी के अच्छे फलों की पैदावार हो रही है. वहीं, फलों को बेचने वाले दुकानदार खेतों से ही मौसमी तोड़कर मार्केट में बेचने के लिए ले जाते हैं.
शिकोहाबाद के नगला केवल गांव में रहने वाले देवी दयाल ने बताया कि उन्होंने पंजाब के गंगानगर में लोगों को किन्नू की खेती करते हुए देखा जिसके बाद उन्होंने जैविक खेती करने का प्लान बनाया. लेकिन मार्केट में किन्नू की रेट कम होने के कारण उन्होंने नागपुर में न्यू वर्गी पौधे अनुसंधान केंद्र से नई तरह की खेती करने के लिए मौसमी की पौध खरीदी और लगभग चार बीघा खेत में बाग लगाया.
जैविक खेती करने के हैं अनेक लाभ
देवी दयाल ने बताया कि 25 किलो हर पौधे के हिसाब से एक फसल से लगभग 4 बीघा से उन्हे 5 लाख तक की इनकम हो जाती है. वहीं इसके अलावा देवी दयाल अन्य किसानों को भी जैविक खेती के बारे में बताते रहते हैं जिससे अन्य लोग भी जैविक खेती करना सीख सके.
खेतों में ही बिक जाती है सारी फसल
देवी दयाल बताते हैं कि जब से उन्होंने मौसमी की खेती करना शुरू की है तब से उनकी सारी मौसमी खेतों से ही बिक जाती है. उन्होंने बताया कि ठेले पर जूस बेचने वाले या रेहड़ी लगाने वाले लोग उनके खेतों से ही 30 से 35 रूपए प्रति किलो की रेट से मौसमी खरीद कर ले जाते हैं और बेचते हैं. वही इन मौसमी में अन्य मौसमियों से अधिक जूस निकलता है. इसलिए लोगों इन्हें ज्यादा पसंद करते हैं.
.Tags: Farming, Firozabad News, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 26, 2023, 17:34 IST
Source link