लखनऊ/आजमगढ़. 2022 के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले बसपा को एक बार फिर एक बड़ा झटका लगा है. बीते दिनों एक के बाद एक तमाम कद्दावर नेताओं के बाद बसपा (BSP) के विधानमंडल दल के नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने भी बसपा से इस्तीफा दे दिया है. यूपी में सभी पार्टियों के पास कुछ ऐसी सीटें हैं जिन्हें उनका मजबूत किला माना जाता रहा है. आजमगढ़ जिले की मुबारकपुर सीट ऐसी ही है जिले बसपा के अभेद्य किले की तरह जाना जाता है. 1996 से लेकर अभी तक प्रदेश में चाहे जिसकी भी सरकार रही हो लेकिन, मुबारकपुर सीट हमेशा बहुजन समाज पार्टी की झोली में ही जाती रही है. अब इसमें गहरी दरार पड़ गयी है. बसपा से लगातार दूसरी बार विधायक रहे शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने पार्टी छोड़ दी है. ऐसे में बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि क्या बसपा इस सीट पर कब्जा 2022 के चुनाव में भी बरकरार रख पाएगी.
पिछले 25 सालों से प्रदेश में चाहे जिस भी पार्टी की सरकार रही हो लेकिन मुबारकपुर सीट के लोगों ने बसपा पर ही भरोसा जताया. 1996 से लेकर अभी तक बसपा के इस मजबूत किले को किसी भी पार्टी की लहर से कोई फर्क नहीं पड़ा. कैंडिडेट भले ही बदलते रहे लेकिन, सीट हमेशा बसपा के खाते में जाती रही. पहली बार इस सीट पर बसपा के यशवंत सिंह ने 1996 में जीत दर्ज की थी. 2002 के चुनाव में यशवंत सिंह ने पार्टी छोड़ दी. वे हार गये. विधायकी बसपा के पास रही और जीते चन्द्रदेव राम यादव. 2007 में चन्द्रदेव फिर से बसपा से ही विधायक बने.
बसपा की जीत का मार्जिन हुआ कम!2012 में सपा की लहर में भी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने यहां से बसपा से जीत दर्ज की. इसके बाद 2017 की भाजपा लहर में भी वे जीते. अब उन्होंने पार्टी छोड़ दी है. गुड्डू जमाली पर कुछ ही दिन पहले मायावती ने भरोसा जताते हुए उन्हें विधानमण्डल दल का नेता बनाया था. लालजी वर्मा के पार्टी से निकालने के बाद उन्हें ये कुर्सी दी गयी थी. अब सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या गुड्डू जमाली के पार्टी छोड़ने से बसपा के हाथ से ये सीट फिसल तो नहीं जायेगी. बता दें कि बसपा का भले ही इस सीट पर पिछले 25 सालों से कब्जा रहा है लेकिन, उसकी स्थिति बहुत मजबूत नहीं दिखी है. यानी पार्टी की जीत का अंतर बहुत बड़ा नहीं रहा है. 1996 में पार्टी ने महज 6622 वोटों से ये सीट जीती. 2002 में 9276 वोटों की मार्जिन रही.
गुड्डू जमाली ने पार्टी ज्वाइन करने से किया इनकार2007 में जीत का अंतर घटकर महज 2476 रह गया. 2012 में 8587 वोटों से गुड्डू जमाली जीते लेकिन, 2017 में हालत और पतली हो गयी. वे महज 688 वोटों से ही जीत सके. जब से इस सीट पर बसपा जीतती रही है तब से लेकर सिर्फ एक बार छोड़कर हर बार दूसरे नंबर पर सपा ही रही है. यानी थोड़े से वोटों का झुकाव सपा की ओर बढ़ा तो सीट बसपा के हाथ से निकल जायेगी. वहीं न्यूज18 से बातचीत में भले ही अभी गुड्डू जमाली ने किसी और पार्टी को ज्वाइन करने से इनकार किया है लेकिन कयास यही लगाये जा रहे हैं कि गुड्डू जमाली जल्द ही सपा ज्वाइन करेंगे. यदि वे सपा से मुबारकपुर से उतरते हैं तो सीट के बसपा के हाथ से फिसल जाने की आशंका बढ़ जायेगी.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
…25 साल बाद BSP के मजबूत किले में पड़ी दरार, 2022 में क्या ‘मुबारकपुर सीट’ बचा पाएगी?
शाह आलम के इस्तीफे के बाद मायावती ने कहा- लड़की मामले में फंसे थे, चाहते थे पार्टी करे CM से सिफारिश
योगी आदित्यनाथ के कंधे पर हाथ रखकर क्या कह रहे थे PM मोदी? राजनाथ सिंह ने किया खुलासा
लालू और मुलायम का नया दांव – नई पीढ़ी ने संभाल ली कमान, फिर भी बाप तो होता है बाप
UP Election 2022: अंबेडकर जयंती पर सदस्यता अभियान की शुरुआत, चुनावी गणित बनाने में जुटी कांग्रेस
अदिति सिंह के बीजेपी में आने से क्या बदलेगी रायबरेली सदर सीट की तस्वीर, आज तक कभी नहीं खिला कमल
UP Election: ओमप्रकाश राजभर के 10 सीटों के ऑफर से भड़की ओवैसी की पार्टी AIMIM, कहा-मत करो गुमराह
Sarkari Naukri Result 2021: यूपी,राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों में निकली हैं बंपर नौकिरयां, जल्द करें आवेदन
योगी आदित्यनाथ को दी जान से मारने की धमकी, रानीगंज से आरोपी को उठा ले गई यूपी पुलिस, जानें मामला
योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब महापुरुषों की जयंती और शिवरात्रि पर नहीं होगी मांस की बिक्री, आदेश जारी
लखनऊ न्यूज़ बुलेटिन : लखनऊ में मिले 10 नए डेंगू मरीज
उत्तर प्रदेश
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Azamgarh big news, Azamgarh Police, BJP, BSP UP, Lucknow news, Mayawati, UP Election 2022
Source link