यहां भटकती मिली पाकिस्तानी लड़की, समाजसेवी युवक बोला- कैसे भी घर भेजूंगा, बन जाऊंगा ‘बजरंगी भाईजान

admin

यहां भटकती मिली पाकिस्तानी लड़की, समाजसेवी युवक बोला- कैसे भी घर भेजूंगा, बन जाऊंगा 'बजरंगी भाईजान



पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के पास एक पाकिस्तान की नाबालिग लड़की मिली. लड़की को अकेला देखकर एक समाजसेवी उसे चाइल्ड लाइन सेल के पास ले गए. इस मामले की जानकारी पुलिस और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट को भी दी गई है. सोशल वर्कर अब इस मामले को पाक उच्च आयोग तक पहुंचाने की कोशिश में जुटे हैं. ताकि यह लड़की अपने घर से सकुशल वापस लौट सके.

पाकिस्तान के कालीमाबाद शहर की रहने वाली हैं हयात

स्टेशन पर मिली 17 वर्षीय लड़की जिसका नाम हयात है. वह पाकिस्तान के कराची शहर में कालीमाबाद की रहने वाली है. हयात एक सप्ताह पहले कराची से नई दिल्ली आई थी. उन्हें अपनी फ्रेंड से मिलना था लेकिन पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हयात का सामान चोरी हो गया. उसी में उनके दस्तावेज और फोन में फ्रेंड का एड्रेस भी था. सामान चोरी होने के बाद हयात भटक रही है और अब उनकी मदद करने के लिए मुरादाबाद के सोशल वर्कर निखिल शर्मा आगे आए हैं और वह हयात की मदद करने के लिए पाक उच्च योग से संपर्क करने में जुटे हैं.

फ्रेंड से मिलने करांची से भारत आई 17 साल की लड़की

मदद करने वाले निखिल ने बताया कि मैं चाहता हूं कि इस लड़की की जांच की जाए. इस लड़की भी इंसाफ मिले. उन्होंने कहा कि चाहे कोई भी लड़की हो हर लड़की से बहन का रिश्ता भी रखा जाता है. हम लोग राखी बांधते हैं तो वह राखी हम बहन कहने के लिए ही नहीं बनते हैं. बल्कि उसका फर्ज भी निभाना पड़ता है. लेकिन अगर कोई लड़की या कोई बच्चा बिछड़ जाए तो उसे उसके परिवार से मिलवाना चाहिए. मैंने यह तक कह दिया है कि उसको उसके घर तक पहुंचने में जो भी खर्चा आएगा वह मैं दे दूंगा. सरकार अगर मेरी मदद करें तो मैं इसे इसके परिवार से मिलवाने पाकिस्तान तक लेकर जाऊंगा.

निखिल बोले – मैं बजरंगी भाईजान बनने को तैयार

समाजसेवी निखिल को हयात मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर मिली. वह हयात को लेकर चाइल्ड लाइन टीम के पास पहुंचे, यहां पर उन्हें पता चला कि हयात पाकिस्तान से है और वह अपनी दिल्ली में रहने वाली दोस्त आइशा से मिलने भारत आई थी. जब वह दिल्ली पहुंची तो उसका बैग चोरी हो गया. अब वह रास्ता भटक गई. निखिल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मेरी कोशिश है कि सरकार इस मामले में बच्ची की मदद करें. अगर ऐशा नहीं होता है तो वह हयात के लिए बजरंगी भाईजान बनने के लिए तैयार हैं.
.Tags: Local18, Seema HaiderFIRST PUBLISHED : September 25, 2023, 21:15 IST



Source link