इस बाजार के झुमकों की डिजाइन के आगे फीका पड़ जाता है बरेली का झुमका

admin

इस बाजार के झुमकों की डिजाइन के आगे फीका पड़ जाता है बरेली का झुमका



अंकित राजपूत/जयपुर : जयपुर अपनी पहचान हेरीटेज सिटी के रूप में रखता हैं साथ ही यहां के बाजार और यहां बाजारों में मिलने वाले सामान के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं. जयपुर की ज्वैलरी पूरी दुनिया में फेमस है. छोटी-छोटी दुकानों से लेकर बड़े-बड़े ज्वैलरी शोरूमों पर लोगों की भीड़ लगी रहती हैं. यहां विशेष रूप से चारदीवारी बाजार की दुकानों में आपको सुंदर ज्वैलरी देखने को मिल जाएगी.

यहां के जैसी डिजाइन ओर कही देखने को नहीं मिलेगी. यहां के बाजारों की ज्वैलरी में ज्वैलर की हाथ की जोरदार कारीगरी देखने को मिल जाएगी. जिसमें मुख्य रूप से जौहरी बाजार जो ज्वैलरी के लिए सबसे ज्यादा फेमस है.

जयपुर की आर्टीफिशियल ज्वैलरी कि डिमांड दुनिया भर में

जयपुर के इन सुंदर गहनों की डिमांड पुरी दुनिया में है. बॉलीवुड से लेकर सेलिब्रिटीज की पहली पंसद जयपुर की ज्वैलरी है. यहां महिला के सिंगार में पहने जाने वाली हर प्रकार के ज्वैलरी आइटम झुमका,झेला,कर्णफूल,जमेला,टॉप्स,लोंग,मुरकिया,फूल झुमका, लटकन जैसी सभी प्रकार की ज्वैलरी यहां असली और आर्टीफिशियल दोनों प्रसिद्ध है. यहां बाजारों में खासकर झुमके ऐसे की इनके आगे बरेली के बाजार के झुमके फिके पड़ जाएं.

यहां के बाजारों में मिलती है सबसे सस्ती और सुंदर ज्वैलरी

यहां के बाजारों में आर्टीफिशियल ज्वैलरी खूब फेमस है. क्योंकि उनकी किमत भी कम है ओर दिखने में भी यूनिक और सुंदर हैं. यहां बेहतरीन कान के झुमके 10-100 रूपये में मिल जाएगे. साथ ही बाजारों में ज्वैलर को अपनी पसंद की डिजाइन बताकर भी किसी भी प्रकार की ज्वैलरी तैयार करवा सकतें हैं.
.Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 25, 2023, 15:04 IST



Source link