देश की समस्त परंपराओं का अयोध्या में होगा समागम, प्राण प्रतिष्ठा में होगी हर वर्ग की भागीदारी, पढ़ें विशेष रिपोर्ट

admin

देश की समस्त परंपराओं का अयोध्या में होगा समागम, प्राण प्रतिष्ठा में होगी हर वर्ग की भागीदारी, पढ़ें विशेष रिपोर्ट



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: जनवरी 2024 की वह तारीख जब आराध्या अपने भव्य महल में विराजमान होंगे तो पूरी दुनिया की निगाहें धर्म नगरी अयोध्या पर टिकी रहेगी. हालांकि 500 वर्ष के लंबे संघर्ष और हजारों बलिदानों के बाद आज अयोध्या में प्रभु राम का दिव्य और भव्य मंदिर आकार ले रहा है. मंदिर निर्माण के साथ-साथ इन दिनों अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भी भव्य तैयारी की जा रही है.

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह भगवान श्री राम की मर्यादा के अनुरूप किया जाएगा. इसके अलावा प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जन-जन के राम की परिकल्पना भी साकार होती नजर आएगी. सबके राम सब में राम की अवधारणा को लेकर हर वर्ग की भागीदारी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में सुनिश्चित की जाएगी.

देश के समस्त परंपराओं का समागमजिसको लेकर अयोध्या में देश के वरिष्ठ संत महंत के साथ प्राण प्रतिष्ठा प्रबंधन समिति के सदस्यों के बीच बैठक का दौर रहा है. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में देश के समस्त परंपराओं का समागम हो इसको लेकर विश्व हिंदू परिषद ने भी तैयारी शुरू कर दी है.

4000 संत महंत को भेजा जाएगा निमंत्रणश्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की माने तो देश के लगभग 4000 संत महंत को निमंत्रण भेजा जाएगा. जो विभिन्न परंपराओं के साथ विभिन्न संप्रदाय से होंगे. इतना ही नहीं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट देश के तमाम मठ मंदिर के साथ-साथ वनवासी और गृहवासी क्षेत्र में स्थित मंदिरों से भी संपर्क कर रहा है. देश के लगभग 5 लाख मठ मंदिरों में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का उत्साह दिखे. इसको लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं.

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में न रहे कोई अछूताश्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की माने तो देश का कोई मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में अछूता न रहे. इसको लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है. देश के लगभग 5 लाख मठ मंदिरों में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का उत्साह दिखे. जगह-जगह पर बैनर पोस्टर लगे पूरा देश राममय नजर आए. ऐसा प्रयास श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कर रहा है.
.Tags: Ayodhya News, Ayodhya temple, Local18, Religion 18, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : September 23, 2023, 20:28 IST



Source link