Indian Visa to Pakistan Cricket Team : अगले महीने 5 अक्टूबर से क्रिकेट का महाकुंभ यानी वनडे वर्ल्ड कप (World Cup-2023) खेला जाना है. इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. भारत आने वाली तमाम टीमों को वीजा भी मिल गया है, केवल एक पाकिस्तान (Pakistan) को छोड़कर. इससे बाबर आजम (Babar Azam) का खास प्लान पूरी तरह चौपट हो सकता है.
भारत है बड़ा दावेदारआईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आगाज भारत में 5 अक्टूबर से होगा. इस वैश्विक क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवम्बर को अहमदाबाद के प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इसी महीने 29 सितंबर से वर्ल्ड कप के प्रैक्टिस मैच शुरू हो जाएंगे. भारत इस टूर्नामेंट में खिताब जीतने का बड़ा दावेदार है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के पास भी बड़ा मौका है. टीम इंडिया ने आखिरी बार 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था, तब ये टूर्नामेंट भारत में ही खेला गया था.
पाकिस्तानी टीम को नहीं मिला वीजा
इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. पाकिस्तान को छोड़कर भारत आने वाली सभी टीमों के वीजा को मंजूरी मिल चुकी है. वर्ल्ड कप के लिए भारत आने को तैयार पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अभी तक वीजा की मंजूरी नहीं मिल पाई है. इस टीम की कप्तानी बाबर आजम (Babar Azam) के पास है. बाबर आजम ने टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर प्लान बनाया था, लेकिन अब वो भी चौपट हो गया है.
रद्द हो गया बाबर का प्लान!
वीजा नहीं मिलने के कारण पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने दुबई जाकर खिलाड़ियों के साथ कैंप लगाने का प्लान भी रद्द हो गया है. क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान मैनेजमेंट की योजना थी कि सभी खिलाड़ी वर्ल्ड कप से पहले कैंप के लिए दुबई जाएंगे. इसके बाद हैदराबाद की फ्लाइट पकड़ेंगे. अब ये प्लान पूरी तरह रद्द हो गया है. रिपोर्ट है कि पीसीबी ने एक सप्ताह पहले ही वीजा के लिए आवेदन किया था मगर अभी तक इसे मंजूरी नहीं मिल सकी है.