सर्वेश श्रीवास्तव/ अयोध्या. सनातन धर्म में एकादशी के पर्व का बहुत अधिक महत्व माना जाता है. हिंदू पंचांग के मुताबिक, भाद्रपद माह महीने में 25 सितंबर को परिवर्तिनी एकादशी का पर्व मनाया जाएगा. यह पर्व शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाया जाता है. धार्मिक मान्यता के मुताबिक, इस दिन जगत के पालनहार भगवान श्री हरि विष्णु के साथ धन की देवी माता लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा आराधना की जाती है. साथ ही दान पुण्य इस दिन करने का भी विधान है. अगर आप परिवर्तिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु का आशीर्वाद पाना चाहते हैं और उन्हें प्रसन्न करना चाहते हैं, तो फिर ज्योतिष के द्वारा बताए गए मंत्रों का जाप अपनी राशि के अनुसार करें.
अयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषी पंडित कल्कि राम ने बताया कि हिंदू पंचांग के मुताबिक, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को परिवर्तिनी एकादशी का पर्व मनाया जाता है. इस साल यह पर्व 25 सितंबर को मनाया जाएगा. इस दिन जगतपति भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना की जाती है. जातक अगर राशि के अनुसार भगवान विष्णु के मित्रों का जाप करते हैं, तो भगवान विष्णु जल्द प्रसन्न होते हैं. इस बार परिवर्तिनी एकादशी पर चार शुभ योग बन रहे हैं, जिसमें सुकर्मा योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग और द्धिपुष्कर योग शामिल हैं. यह शुभ योग कल्याणकारी होते हैं.
राशि अनुसार मंत्र जापमेष राशि: मेष राशि के जातक को परिवर्तिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु के ‘ऊँ श्री गरुडध्वजाय नम:’ मंत्र का जाप करना चाहिए.
वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातक ‘ऊँ श्री विराटपुरुषाय नम:’ मंत्र का जाप करें.
मिथुन राशि : मिथुन राशि के जातक परिवर्तिनी एकादशी के दिन ‘ऊँ श्री कमलापतये नम:’ मंत्र का जाप करें.
कर्क राशि: कर्क राशि के जातक को ‘ऊँ श्री लोकाध्यक्षाय नम:’ मंत्र का जाप करने से लाभ होगा.
सिंह राशि: सिंह राशि के जातक को परिवर्तिनी एकादशी के दिन ‘ऊँ श्री चक्रगदाधराय नम:’का जाप करना चाहिए.
कन्या राशि: कन्या राशि के जातक को ‘ऊँ श्री द्वारकानाथाय नम:’ मंत्र के जाप से लाभ होगा.
तुला राशि: तुला राशि के जातक को ‘ऊँ श्री लोकनाथाय नम:’मंत्र के जाप से फायदा होगा.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातक को‘ऊँ श्री श्रीरघुनाथाय नम:’मंत्र का जाप करना चाहिए.
बस कुछ दिन और… इस तारीख को खत्म हो रहा गुरु चांडाल योग, इन 4 राशियों की चमकेगी किस्मत!
धनु राशि: धनु राशि के जातक ‘ऊँ श्री हृषीकेशाय नम:’मंत्र का जाप करें.
मकर राशि : मकर राशि के जातक ‘ऊँ श्री गोविन्दाय नम:’ मंत्र का जाप कर सकते हैं.
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातक को परिवर्तिनी एकादशी के दिन ‘ऊँ श्री लक्ष्मीपतये नम:’मंत्र का जाप करने से फायदा होगा.
मीन राशि : मीन राशि के जातक को‘ऊँ श्री वासुदेवाय नम:’मंत्र का जाप करना लाभकारी होगा. (नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष के मुताबिक है. न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
.Tags: Astrology, Lord vishnu, Religion 18, Zodiac SignsFIRST PUBLISHED : September 23, 2023, 08:06 IST
Source link