अखंड प्रताप सिंह/कानपुर. कानपुर के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. अब कानपुर वासी अपने प्राणी उद्यान के जानवरों का नामकरण स्वयं कर सकेंगे. उनके मनपसंद नाम को चिड़ियाघर प्रशासन जानवरों को देगा और वह उसी नाम से बुलाए जाएंगे.
कानपुर प्राणी उद्यान में अभी कई ऐसे जानवर हैं जिनका कोई नाम नहीं है. इसके साथ ही अभी बिजनौर से भी कई तेंदुए पड़कर ले गए हैं जिनको अभी कोई नाम नहीं दिया गया है. ऐसे सभी जंतुओं को नाम देने के लिए चिड़ियाघर ने यह पहल शुरू की है. शहर वासियों का कानपुर प्राणि उद्यान के प्रति लगाव बढ़ाने एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह विशेष योजना कानपुर प्राणी उद्यान ने तैयार की है.
ऐसे रखा जाएगा नामकानपुर प्राणी उद्यान के निदेशक के के सिंह ने बताया कि आप कानपुर वासी अपने शहर के चिड़ियाघर के जानवरों के नाम रख सकेंगे. जल्द ही चिड़ियाघर प्रशासन यह सुविधा शुरू करने जा रहा है. शहर वासी अपने-अपने नाम भेजेंगे. वहीं उनके द्वारा मिले नाम से लॉटरी सिस्टम से नाम फाइनल किए जाएंगे और जिन लोगों के नाम फाइनल होंगे उनको चिड़ियाघर द्वारा उपहार भी दिया जाएगा.
मनाया जाएगा वन्य प्राणी सप्ताहकानपुर प्राणी उद्यान के निदेशक के के सिंह ने बताया कि कानपुर प्राणी उद्यान में 1 से 7 अक्टूबर तक वन्य प्राणी सप्ताह भी मनाया जाएगा. जहां 12 साल तक के बच्चे मुफ्त में चिड़ियाघर घूम सकेंगे. इतना ही नहीं कई प्रकार के यहां पर कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी जिसमें बच्चे और शहारवासी प्रतिभा कर सकेंगे और विजेताओं को पुरस्कार भी दिया किया जाएगा.
.Tags: Kanpur news, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : September 20, 2023, 21:44 IST
Source link