सौरव पाल/मथुरा. ब्रज का कण-कण भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का साक्षी है. यहां आज भी कई ऐसे स्थल और मंदिर हैं, जहां कान्हा की लीलाओं के साक्षात प्रमाण मौजूद हैं. ऐसा ही एक स्थान है तुलसी राम दर्शन स्थल. मान्यता है कि यहां भगवान कृष्ण ने गोस्वामी तुलसीदास को राम रूप में दर्शन दिए थे.
यह ऐतिहासिक स्थल वृंदावन के ज्ञान गुदड़ी क्षेत्र में है. मंदिर सेवायत सावत्री मिश्रा ने बताया कि करीब 500 वर्ष पहले गोस्वामी तुलसीदास ब्रज यात्रा करते हुए वृंदावन आए तो उन्होंने देखा कि यहां हर जगह सिर्फ राधा-कृष्ण की गूंज है. उन्हें लगा कि शायद यहां के लोगों में भगवान राम के प्रति उतनी भक्ति नहीं है, जितनी अन्य जगहों पर है.
यह भी पढ़ें इसे कहते हैं… रब ने बना दी जोड़ी; रशिया की यूना को वृंदावन में मिला जीवनसाथी
दोहा हुआ प्रचलितआगे बताया कि तब यहां के संत भी तुलसीदास को अपने इष्ट भगवान राम को नमन करने की बजाय श्रीकृष्ण को प्रणाम करने को लेकर ताने देने लगे. तब गोस्वामी तुलसीदास ज्ञान गुदड़ी स्थित इस कृष्ण मंदिर में आए और उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण से प्रार्थना की कि वह उन्हें राम रूप में दर्शन दें. अपने भक्त की इस इच्छा को श्रीकृष्ण ने स्वीकार किया और धनुष-बाण हाथ में लेकर गोस्वामी जी को राम रूप में दर्शन दिए, तभी से एक दोहा भी प्रचलित हुआ…
कित मुरली कित चंद्रिका, कित गोपिन को साथ,अपने जन के कारणे, श्रीकृष्ण भये रघुनाथ
वो कुटिया आज भी मौजूदसाथ ही यह ब्रज का इकलौता ऐसा मंदिर है, जहां भगवान कृष्ण राम के स्वरूप में धनुष बाण लिए दर्शन दे रहे हैं. इस स्थल के पास ही आज भी वह कुटिया मौजूद है, जहां तुलसीदास ने वृंदावन में आकर निवास किया था.
मिलते हैं साक्षात प्रमाणवृंदावन शोध संस्थान के शोध अधिकारी डॉ. राजेश वर्मा ने बताया कि तुलसीदास की भक्ति पर प्रभु के धनुष बाण हाथ में लेने का उल्लेख उनकी गोवर्धन यात्रा के दौरान मिलता है. तुलसीदास ने रामचरितमानस को संवत 1631 में लिखना प्रारंभ किया था. इससे तीन वर्ष पहले यानी संवत् 1628 में वह वृंदावन आए थे, जिसका प्रमाण उनके द्वारा रचित कृष्ण पदावली में मिल जाता है.
.Tags: Local18, Lord Ram, Mathura news, Unique newsFIRST PUBLISHED : September 20, 2023, 05:00 IST
Source link