आयुष्मान कार्ड बनवाने का सुनहरा मौका, 5 लाख तक मुफ्त में होगा इलाज

admin

आयुष्मान कार्ड बनवाने का सुनहरा मौका, 5 लाख तक मुफ्त में होगा इलाज



विशाल भटनागर, मेरठः केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान कॉर्ड को लेकर एक बार फिर से पखवाड़े की शुरुआत की गई है. जो भी गरीब परिवार इस योजना का लाभ लेने से चूक गए हैं, अब उनका आयुष्मान कार्ड बन जाएगा. इस योजना के तहत बीमार होने पर प्राइवेट अस्पताल में पांच लाख रुपए तक का नि:शुल्क इलाज वह करा सकेंगे.

मेरठ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अखिलेश मोहन ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो आयुष्मान भव योजना की शुरुआत की गई है, उसी के आधार पर यह विशेष पखवाड़ा शुरू किया गया है.

इसके अंतर्गत जिन परिवारों में छह या उससे अधिक लोग रहते हैं, उनके नाम लिस्ट में शामिल किए गए हैं. घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया बेहद आसान हो गई है. आप आयुष्मान भव ऐप को डाउनलोड करके आधार नंबर के जरिए लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं. लिस्ट में नाम होने के पश्चात आपका आयुष्मान गोल्डन कार्ड बन जाएगा.

इस तरह भी बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्डलिस्ट में शामिल लोग संबंधित आशाओं के माध्यम से भी अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं. मेरठ जिला अधिकारी दीपक मीणा खुद इसकी निगरानी में जुटे हुए हैं. प्रतिदिन संबंधित अधिकारियों के साथ इसकी प्रगति रिपोर्ट को लेकर बैठक भी की जा रही है.
.Tags: Ayushman Bharat Cards, Local18, Meerut news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 19, 2023, 11:22 IST



Source link