Indian XI 2023 against Australia ODI Series Know 5 big things about the series

admin

alt



Indian XI 2023 against Australia ODI Series: एशिया कप 2023 जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 22 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इस साल होने जा रहे वर्ल्ड कप 2023 से पहले यह भारतीय टीम की आखिरी वनडे सीरीज होगी. ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया, दोनों टीमों के लिए इस सीरीज के जरिए खुद की क्षमता जांचने का बढ़िया मौका होगा. इस सीरीज में चुने गए इंडियन स्कवाड के बारे में 5 बड़ी बातें हम आपको बताने जा रहे हैं.  
20 महीने बाद आर अश्विन की वापसीऑस्ट्रेलिया सीरीज (India vs Australia 2023) में 20 महीने बाद अनुभवी स्पिनर आर अश्विन की टीम इंडिया में वापसी हुई है. वे अब तक 113 वनडे मैचों में 151 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने भारतीय वनडे टीम के लिए आखिरी मैच जनवरी 2022 में खेला था. उसके बाद से वे टीम से बाहर चल रहे थे. अगर वे इस सीरीज में बढ़िया प्रदर्शन कर पाते हैं तो वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं. 
केएल राहुल संभालेंगे कमान 
इस सीरीज (India vs Australia 2023) में पहले 2 वन डे मैचों में रोहित शर्मा को आराम दिया गया है. उनकी गैर मौजूदगी में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को शुरुआती 2 मैचों की कप्तानी सौंपी गई है. राहुल पिछले कुछ समय से लय में दिख रहे हैं. एशिया कप में उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरी जड़ी थी. इससे पहले का वक्त उनके लिए मुश्किलों भरा था. उनसे टेस्ट टीम की उपकप्तानी छिनने के साथ ही टीम से भी हटा दिया गया था. 
रविंद्र जडेजा को मिली उपकप्तानी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज (India vs Australia 2023) के लिए शुरुआती 2 मैचों में स्पिन गेंदबाज और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है. उन्हें यह जिम्मेदारी हार्दिक पंडया को आराम दिए जाने की वजह से मिली है. वे इससे पहले वर्ष 2022 में शिखर धवन के भी डिप्टी रह चुके हैं. हालांकि कई लोगों की नजरों में इस पद के लिए जसप्रीत बुमराह बेहतर उम्मीदवार थे. उनका प्रदर्शन पंड्या से ज्यादा बेहतर रहा था. 
सुंदर को मिला मौका 
इस सीरीज (India vs Australia 2023) के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी और स्पिन गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर को भी मौका दिया गया है. उनकी किस्मत एशिया कप फाइनल में उस वक्त चमकी थी, जब अक्षर पटेल के चोटिल होने पर उन्हें फाइनल से ऐन पहले कोलंबो बुलाया गया था. अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी चुना गया है. अगर सुंदर इस सीरीज में बढ़िया प्रदर्शन करने में कामयाब रहते हैं तो वर्ल्ड कप में उनकी दावेदारी भी पक्की हो जाएगी. 
रोहित-कोहली को आराम 
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा को शुरुआती 2 मैचों में आराम दिया गया है. उनके साथ ही स्पिनर कुलदीप यादव, आलराउंडर हार्दिक पंडया, आलराउंडर अक्षर पटेल भी शुरुआती 2 मैचों में नहीं खेलेंगे. हालांकि तीसरे वनडे में वे सभी खिलाड़ी उपलब्ध होंगे. इनमें अक्षर पटेल की फिटनेस पर सबकी निगाहें रहेंगी. एशिया कप फाइनल से पहले उनकी जांघ में खिंचाव आ गया था. 
शुरुआती 2 वनडे के लिए भारतीय टीम (India vs Australia 2023)
केएल राहुल (कप्तान), रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, आर अश्विन ,जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम 
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.



Source link