साहब! मैं जिंदा हूं…मेरी पेंशन शुरू करा दीजिए, चक्कर लगाते-लगाते मैं थक गया

admin

साहब! मैं जिंदा हूं...मेरी पेंशन शुरू करा दीजिए, चक्कर लगाते-लगाते मैं थक गया



अभिषेक माथुर/हापुड़. उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बुजुर्ग अपने आप को जिंदा साबित करने के लिए अधिकारियों के दर-दर चक्कर काट रहा है और अपनी इस बुढ़ापे की जिंदगी में गुजारे के लिए पेंशन शुरू कराये जाने की मांग कर रहा है. लेकिन विड़बंना कि बात ये है कि बुजुर्ग व्यक्ति की अभी तक वृद्ध पेंशन शुरू नहीं की गई है.

दरअसल, हापुड़ जिले के समाज कल्याण विभाग द्वारा 72 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति महेशमीर सिंह की पेंशन उन्हें मृत दर्शाकर बंद कर दी गई. पेंशन बंद होने के बाद बुजुर्ग व्यक्ति महेश के सामने अपनी गुजर-बसर करने के लिए काफी परेशानी आ गई. बुजुर्ग महेश ने बताया कि पेंशन बंद होने के बाद जब उन्होंने इसकी जानकारी विभाग में जाकर की, तो उन्हें पता चला कि उन्हें विभाग के अफसरों ने कागजों में मृत दर्शा दिया है.

ग्राम सचिव व समाज कल्याण विभाग के एडीओ की ओर से अपनी रिपोर्ट में साफ शब्दों में लिखा गया है कि महेशमीर सिंह निवासी ग्राम लालपुर की मौत हो चुकी है. इतना ही नहीं एडीओ ने दफ्तर में बैठे-बैठे ही गांव के लोगों से सत्यापन भी कर लिया कि बुजुर्ग व्यक्ति महेश पहले बीमार हुए, फिर उनकी मृत्यु हो गई.

पेंशन बंद होने से नहीं चल पा रहा खर्चा

आपको बता दें कि बुजुर्ग महेश के सामने सामने पेंशन बंद होने से खाने-पीने के खर्चे के लिए भी काफी समस्या उत्पन्न हो गई है. राशन से मिलने वाले गेहूं-चावल को बनाकर खाने के लिए भी उसके पास पैसे नहीं है. ऐसे में अब बुजुर्ग व्यक्ति अपने जिंदा होने का सुबूत लेकर अधिकारियों के दर-दर चक्कर काट रहा है और गुहार लगा रहा है कि साहब! मैं जिंदा हूं, मेरी पेंशन शुरू करा दीजिए.

जल्द शुरू होगी पेंशन

वहीं, इस पूरे मामले का अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की, तो पता चला कि बुजुर्ग महेशमीर के जिंदा होने के बावजूद मृत दर्शाने की रिपोर्ट लगाने वाले ग्राम सचिव व समाज कल्याण विभाग के एडीओ ने अपनी रिपोर्ट इसका उल्लेख नहीं किया कि वह कब गांव में गये थे और किन ग्रामीणों से उन्होंने बात की थी. जिससे साफ जाहिर होता है कि एडीओ द्वारा कार्यालय में बैठे-बैठे ही बुजुर्ग व्यक्ति की झूठी रिपोर्ट लगाकर पेंशन बंद कर दी गई, इतना ही नहीं उन्हें मृत भी दर्शा दिया.

एडीओ समाज कल्याण मुकेश कुमार का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है, जो भी अधिकारी व कर्मचारी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. वहीं, बुजुर्ग महेशमीर की पेंशन शुरू कराने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
.Tags: Hapur News, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 18, 2023, 21:44 IST



Source link