Pakistan Team in India : भारत की मेजबानी में आगामी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup-2023) खेला जाना है. टूर्नामेंट में खेलने वाले सभी 10 टीमों के खिलाड़ी इसके इसके लिए कड़ी मेहनत और तैयारियां कर रहे हैं. भारतीय टीम फिलहाल कोलंबो में है जहां उसे श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप का फाइनल (Asia Cup-2023 Final) खेलना है. इस बीच पाकिस्तानी टीम के भारत आने को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.
12 साल बाद फिर वर्ल्ड चैंपियन बनने की कोशिशभारत के करोड़ों-अरबों फैंस चाहते हैं कि टीम इंडिया 12 साल बाद फिर से विश्व चैंपियन बने. उसने 2011 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को फाइनल में हराकर विश्व कप जीता था, तब टीम की कप्तानी दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के पास थी. अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस जिम्मेदारी को निभाएंगे. वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है.
14 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ंत
वनडे वर्ल्ड कप में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मैच होना है. इस मैच पर सभी की नजरें होंगी. पहले ये मुकाबला 15 को होना था, लेकिन शेड्यूल में बदलाव कर दिया गया है. अगर रिकॉर्ड की बात की जाए वर्ल्ड कप लेवल पर केवल और केवल एक बार ही भारत के खिलाफ पाकिस्तान जीत पाया है. ऐसे में भारत का पलड़ा भारी दिखता है लेकिन रोहित शर्मा एंड कंपनी किसी भी तरह से पाकिस्तान को हल्के में लेने के गलती नहीं करेगी.
सितंबर में ही भारत आ जाएगी पाकिस्तान टीम
पाकिस्तान की टीम अक्टूबर नहीं बल्कि सितंबर में ही भारत पहुंच जाएगी. इसके लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी टीम 25 सितंबर को ही भारत के लिए उड़ान भरेगी. फिर दुबई होते हुए 27 सितंबर को भारत पहुंचेगी. बता दें कि बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम को एशिया कप के सुपर-4 राउंड के मुकाबले में श्रीलंका ने मात दी और उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया. अब पाकिस्तानी टीम की कोशिश वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करने की होगी.