अयोध्या दीपोत्सव: 21 लाख दीपक जलाने के लिए इस यूनिवर्सिटी के 25,000 वालंटियर तैयार

admin

अयोध्या दीपोत्सव: 21 लाख दीपक जलाने के लिए इस यूनिवर्सिटी के 25,000 वालंटियर तैयार



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. अयोध्या में भव्य और दिव्य दीपोत्सव की तैयारी शुरू कर दी गई है. इस बार अयोध्या के मठ मंदिरों के अलावा राम की पैड़ी पर 21 लाख दीप जलाकर एक बार फिर विश्व के मानचित्र पर अयोध्या अपनी छाप छोड़ेगी. हालांकि डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 25000 वालंटियर राम की पैड़ी पर 21 लाख दीपक प्रज्वलित करेंगे. अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारी को लेकर अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश में आगामी 11 नवंबर को अयोध्या में दिव्य और भव्य दीपोत्सव मनाया जाएगा.

अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रतिभा गोयल ने विश्वविद्यालय के गणित तथा सांख्यिकी विभाग के प्रोफेसर संत शरण मिश्र को दीपोत्सव का नोडल अधिकारी बनाया है. इस बार राम की पैड़ी पर 21 लाख दीपक प्रज्वलित करने का लक्ष्य रखा गया है. अवध विश्वविद्यालय के 25,000 वॉलिंटियर इस कार्य को संपन्न करेंगे. दीपोत्सव को भव्यता देने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने कई समितियां बनाई हैं. शीघ्र ही इन समिति के संयोजकों तथा सदस्यों को दायित्व भी दिया जाएगा.

दीपोत्सव पर 21 लाख दीप प्रज्वलित होंगेबता दें कि जब से मुख्यमंत्री योगी ने उत्तर प्रदेश की कमान संभाली है, तब से अयोध्या के राम की पैड़ी पर भव्य और दिव्य दीपोत्सव का आयोजन होता है. हर बार अयोध्या एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनती है, लेकिन पिछले बार के रिकॉर्ड को उज्जैन के महाकाल के आयोजन ने तोड़ दिया था. इस बार राम की पैड़ी पर 21 लाख दीपक प्रज्वलित किए जाएंगे. इस बार का दीपोत्सव रामलला के अस्थाई मंदिर का आखिरी दीपोत्सव है तो उस लिहाज से भी इस बार के दीपोत्सव को और भव्य बनाया जाएगा.

25 हज़ार वालंटियर जलाएंगे दीपकअवध विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. चतुर्वेदी बताते हैं कि इस बार का दीपोत्सव दिव्य मनाया जाएगा. इसको लेकर अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. 25000 वालंटियर 21 लाख दीपक राम की पैड़ी पर प्रज्वलित करेंगे, जिसको लेकर अवध विश्वविद्यालय की कुलपति ने दीपोत्सव का नोडल अधिकारी भी नियुक्त कर दिया है. इस बार दीपोत्सव के नोडल अधिकारी विश्वविद्यालय के गणित तथा सांख्यिकी विभाग के प्रोफेसर संत शरण मिश्र को बनाया गया है.
.Tags: Ayodhya Deepotsav, Ayodhya News, Local18FIRST PUBLISHED : September 16, 2023, 18:23 IST



Source link