इसे कहते हैं पुण्य का फल! अपने बचपन में मलिन बस्ती के बच्चों को पढ़ाया… अब USA में बना ‘टीचर’

admin

इसे कहते हैं पुण्य का फल! अपने बचपन में मलिन बस्ती के बच्चों को पढ़ाया... अब USA में बना 'टीचर'



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. लखनऊ की सड़कों पर कभी मलिन बस्ती के बच्चों को पढ़ाकर उन्हें काबिल बनाने वाले आनंद कृष्ण मिश्रा अब अमेरिका में अपनी पाठशाला लगाएंगे, क्योंकि अब अमेरिका के एक बड़े विश्वविद्यालय में दो साल के लिए उन्हें टीचिंग असिस्टेंट के तौर पर नियुक्त किया गया है.

आनंद कृष्ण मिश्रा को USA की एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी में टीचिंग असिस्टेंट के तौर पर नियुक्त किया गया है. आनंद इसी विश्वविद्यालय से अपनी बैचलर डिग्री कर रहे हैं. यहां से बैचलर्स इन साइंस इन कंप्यूटर साइंस में पढ़ाई कर रहे हैं, जो कि चार साल का कोर्स है. इस बार उनका तीसरा साल है. आनंद कृष्ण मिश्रा के पिता अनूप मिश्रा और मां रीना पांडेय मिश्रा उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में हैं. दोनों ही उन्नाव में तैनात हैं.

बस्तियों में जाकर बच्चों को पढ़ाते थेआनंद कृष्ण मिश्रा के पिता अनूप मिश्रा ने बताया कि वह और उनकी पत्नी उन्नाव के पुलिस कंट्रोल रूम में सीनियर सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं. पहले लखनऊ के आलमबाग में रहते थे. वहीं से उनके बेटे आनंद कृष्ण मिश्रा ने ‘बाल चौपाल’ शुरू की थी और लखनऊ की अलग-अलग मलिन बस्तियों में जाकर बच्चों को पढ़ाते थे. करीब 2021 में वह यूनाइटेड स्टेट की एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी पढ़ाई के लिए गए और अब वहीं पर उन्हें दो साल के लिए नियुक्त किया गया है. करीब सवा लाख रुपये वेतन पर उन्हें दो साल के लिए नियुक्त किया गया है. यह उपलब्धि उन्हें उनके एकेडमिक प्रदर्शन को देखते हुए यूनिवर्सिटी की ओर से दी गई है.

भारत का नाम किया रोशनसीनियर सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा ने बताया कि उनके बेटे ने 11 साल की उम्र में ही लखनऊ में ‘बाल चौपाल’ लगानी शुरू कर दी थी. लखनऊ में कई मलिन बस्तियों के बच्चों का भविष्य उसने संवारा, उन्हें पढ़ना लिखना सिखाया और अब जहां से पढ़ाई की उसी विदेशी धरती पर पढ़ाने का मौका उसे मिला है. जो छात्र-छात्राएं इस बार प्रथम साल में कदम रखेंगे, उनको आनंद पढ़ाएंगे. बताया कि इतनी कम उम्र में भारत का नाम सच में उनके बेटे ने रोशन कर दिया है.

सभी सेमेस्टर में रहे अव्वलअनूप मिश्रा ने बताया कि उनके बेटे ने एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान अपने चारों सेमेस्टर में अव्वल नंबर हासिल किए हैं. इसी प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. अच्छे प्रदर्शन के लिए आनंद कृष्ण मिश्रा को डीन मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है.
.Tags: Local18, Lucknow news, Success Story, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : September 16, 2023, 20:51 IST



Source link