सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: वैसे तो रामनगरी अयोध्या में एक तरफ प्रभु राम का दिव्य और भव्य मंदिर बन रहा है तो दूसरी तरफ लगभग 32,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं रामनगरी में परवान चढ़ रही हैं. अयोध्या के विकास योजनाओं की मॉनिटरिंग खुद सीएम योगी आदित्यनाथ करते हैं. बावजूद इसके आज हम आपको इसी अयोध्या की एक ऐसी तस्वीर दिखाएंगे, जिसे देखकर हैरान हो जाएंगे. यह तस्वीर अयोध्या की भव्यता पर लंबे अरसे से दाग लगा रही है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा.
वैसे तो सीएम योगी की मंशा है कि अयोध्या धार्मिकता के साथ-साथ पर्यटन की दृष्टि से भी विश्व के मानचित्र पर स्थापित हो, लेकिन इसी अयोध्या की एक तस्वीर ऐसी भी है, शिक्षा व्यवस्था दम तोड़ती नजर आ रही है. यहां बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. मौजूदा योगी सरकार सरकारी स्कूलों को हाईटेक और सुंदर बनाने की लगातार कोशिश कर रही है, लेकिन कुछ जिम्मेदार लोग मुख्यमंत्री योगी के आदेशों की धज्जियां उड़ाते साफ देखे जा सकते हैं.
बच्चों के भविष्य से घिनौना खिलवाड़दरअसल, हम बात कर रहे हैं अयोध्या जनपद के रुदौली तहसील क्षेत्र के कैथी गांव के प्राथमिक विद्यालय की. यह स्कूला अव्यवस्था की मिसाल है. यह विद्यालय कई सालों से अपना अस्तित्व तलाश रहा है. अपनी बेबसी और अपनी लाचारी पर आंसू बहा रहा है. यह विद्यालय जिम्मेदारों की उदासीनता का जीता जागता प्रमाण है. इतना ही नहीं, यह प्राथमिक विद्यालय चीख चीखकर जिम्मेदारों से अपने वजूद की भीख मांग रहा है. बताया जाता है कि लगभग 30 वर्षों से इस प्राथमिक विद्यालय में आज तक भवन नहीं बना है. गर्मी हो, सर्दी हो या फिर तेज धूप छोटे-छोटे बच्चे खुले आसमान के नीचे बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं. इस विद्यालय में न ही कमरा है और न ही बाउंड्री, खुले आसमान के नीचे हवा में यह स्कूल चल रहा है.
प्रशासन को बजट का इंतजारइधर गांव के प्रधान राम सदल कनौजिया की मानें तो किसी तरह से छप्पर लगाकर व्यवस्थाएं चल रही हैं. कहीं से पैसा आएगा तो विद्यालय का निर्माण कराया जाएगा. इस पूरे मामले को लेकर जब अयोध्या के बीएसए संतोष कुमार राय से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में है. जल्द ही वहां पर भवन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. भवन निर्माण के लिए पैसा आया था, लेकिन बालुई मिट्टी होने की वजह से वहां पर बिल्डिंग नहीं बन सकी.
नाव से जाते हैं शिक्षक! बीएसए की मानें तो इस स्कूल तक पहुंचने के लिए टीचर भी नाव जाते हैं. जाहिर हैं यहां पर सड़क की भी व्यवस्था नहीं है. ऐसे में सवाल यह उठता है जिस अयोध्या को सजाने और संवारने का कार्य प्रदेश की योगी सरकार लगातार कर रही है. उसी अयोध्या में छोटे-छोटे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है?
.Tags: Ayodhya News, CM Yogi, Local18, UP Government SchoolFIRST PUBLISHED : September 16, 2023, 19:47 IST
Source link